फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेडन के बीच छिड़ा विज्ञापन युद्ध, देखें VIDEO

वीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेडन के बीच छिड़ा विज्ञापन युद्ध, देखें VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 5 वनडे और 2 टी20 मैचों की सीरीज से पहले दो पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों के बीच मजाकिया विज्ञापन युद्ध चल रहा है। यह विज्ञापन भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आधिकारिक...

वीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेडन के बीच छिड़ा विज्ञापन युद्ध, देखें VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान टीम। ,नई दिल्ली। Sat, 16 Feb 2019 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 5 वनडे और 2 टी20 मैचों की सीरीज से पहले दो पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों के बीच मजाकिया विज्ञापन युद्ध चल रहा है। यह विज्ञापन भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने तैयार किया है। पहले विज्ञापन में वीरेंद्र सहवाग ऑस्ट्रेलिया की ड्रेस में मौजूद कुछ बच्चों को 'बेबीसिटिंग' कराते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, यह विज्ञापन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत और कंगारू कप्तान टिम पेन के बीच मैदान पर हुई स्लेजिंग की घटना से प्रेरित है। टिम पेन ने तब ऋषभ पंत को आक्रामक रुख अपनाने के लिए उकसाने की कोशिश की थी और पूछा था, 'जब मैं अपनी पत्नी के सा​थ बाहर मौज मस्ती कर रहा होउंगा तो क्या तुम मेरे बच्चों के लिए बेबीसिटिंग करना पसंद करोगे?' 

Read Also: पुलवामा आतंकी हमला: 'क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया' ने ढकी PAK PM इमरान खान की तस्वीर

वीरू और हेडन के बीच छिड़ा मजाकिया विज्ञापन युद्ध
इसी घटना से प्रेरित होकर स्टार स्पोर्ट्स भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी सीरीज के प्रचार के लिए एक विज्ञापन तैयार किया है, जिसमें वीरेंद्र सहवाग 'बेबीसिटिंग' करते हुए दिख रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग विज्ञापन में ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहने हुए बच्चों को दुलारते-पुचकारते हुए कहते हैं, 'हम जब ऑस्ट्रेलिया गए थे तो उन्होंने हमसे पूछा था 'बे​बीसिटिंग' करोगे? हमने कहा सबके सब आ जाओ, जरूर करेंगे।' फिर विज्ञापन के अंत में वीरेंद्र सहवाग की गोद में बैठा बच्चा उनकी पैंट गिली कर देता है। इस पर सहवाग कहते हैं, 'बस वे (ऑस्ट्रेलियाई टीम) हमारे इरादों पर पानी न फेर दें।' वीरेंद्र सहवाग के इस वीडियो के जवाब में अब मैथ्यू हेडन ने ​स्टार स्पोर्ट्स के विज्ञापन के जरिए ही उनका जवाब दिया है। आप भी सुने हेडन क्या कह रहे हैं...

Read Also: PULWAMA ATTACK: गौतम गंभीर बोले- हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापस ले केंद्र सरकार

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें