फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटवसीम जाफर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को दी खास राय, 'चाहे आप कितने भी अनुभवी क्यों न हों...'

वसीम जाफर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को दी खास राय, 'चाहे आप कितने भी अनुभवी क्यों न हों...'

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी, इस सीरीज में विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे थे। वहीं चोट के चलते रोहित शर्मा सीरीज से बाहर थे।

वसीम जाफर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को दी खास राय, 'चाहे आप कितने भी अनुभवी क्यों न हों...'
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 22 Jan 2023 02:14 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने की सालह दी है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया से चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारत के लिए कई मायनों में खास है। अगर टीम इंडिया यहां कंगारुओं को धूल चटाने में कामयाब रहती है तो वह लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रखेगी। इस वजह से वसीम जाफर चाहते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मिस कर रणजी ट्रॉफी खेले। बता दें, हाल ही में भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली को ऐसी सलाह दी थी।

Women’s T20 World Cup: बांग्लादेश ने महिला टी20 विश्व कप के लिए घोषित किया स्क्वॉड, चार अंडर-19 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को खेलना है और इसी दिन रणजी ट्रॉफी के अगले मैच खेले जाने हैं। ऐसे में अगर सीनियर खिलाड़ियों को रेड बॉल क्रिकेट का अभ्यास करना है तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला हर हाल में मिस करना होगा।

India Vs New Zealand: 'मिनी रोहित शर्मा लगता है', रमीज राजा ने इस भारतीय क्रिकेटर की शान में पढ़े कसीदे

वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा 'मुझे लगता है कि यह (रणजी ट्रॉफी खेलना) बहुत मायने रखेगा। अगर वह एक भी रणजी मैच खेलें तो उन्हें दो पारियां मिलेगी जिससे निश्चित रूप से मदद मिलेगी। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अनुभवी हैं, आपको निश्चित रूप से मैच टाइम की जरूरत होती है, खासकर लाल गेंद के क्रिकेट में। जब आप पहला टेस्ट खेलते हैं तो आप अंडरकुक नहीं होना चाहते।'

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी, इस सीरीज में विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे थे। वहीं चोट के चलते रोहित शर्मा सीरीज से बाहर थे। रोहित शर्मा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में खेला था।

IND vs NZ: कप्तान टॉम लाथम ने इन दो भारतीय गेंदबाजों को बताया 'निर्दयी', कहा- 'जब भी टीम में होते हैं...'

जाफर ने आगे कहा 'यह सभी दृष्टिकोणों से एक बड़ी श्रृंखला है, चाहे वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल हो जिसमें भारत प्रवेश कर सकता है या दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम भी बन सकती है। भारत को वह सब कुछ करने की जरूरत है जो वे कर सकते हैं इसलिए वे उस पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं। विराट कोहली ने कुछ समय से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है; रोहित और कई अन्य खिलाड़ियों का भी यही हाल है।'

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।