फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटविराट कोहली ने की ओपनिंग तो वसीम जाफर हुए हैरान, 'भले ही उन्होंने टी20 में बहुत बार ओपनिंग की हो लेकिन...'

विराट कोहली ने की ओपनिंग तो वसीम जाफर हुए हैरान, 'भले ही उन्होंने टी20 में बहुत बार ओपनिंग की हो लेकिन...'

जाफर ने कहा 'मैं थोड़ा हैरान था। भले ही विराट कोहली टी20 में बहुत बार ओपनिंग करते हैं। लेकिन मुझे लगा कि शायद केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं क्योंकि उन्हें अन्य 2 प्रारूपों में ओपनिंग करने की आदत है।'

विराट कोहली ने की ओपनिंग तो वसीम जाफर हुए हैरान, 'भले ही उन्होंने टी20 में बहुत बार ओपनिंग की हो लेकिन...'
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 08 Dec 2022 08:34 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करने के लिए विराट कोहली को चुना। टी20 क्रिकेट में तो कोहली ने पिछले कुछ समय में काफी बार ओपनिंग की है, मगर वनडे में वह नंबर तीन पर ही खेलते हुए दिखाई देते हैं। मीरपूर में जब कोहली ने पारी का आगाज किया तो पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम जाफर हैरान दिखे। जाफर ने कहा कि कोहली को पारी का आगाज कराकर टीम ने सभी के बैटिंग ऑर्डर के साथ छोड़-छाड़ की। वहीं उन्होंने अपनी राय रखते हुए कहा कि टीम कोहली की जगह केएल राहुल या वॉशिंगटन सुंदर के साथ जा सकती थी।

IND vs BAN: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय; क्रिस गेल के क्लब में हुए शामिल

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए जाफर ने कहा 'मैं थोड़ा हैरान था। भले ही विराट कोहली टी20 में बहुत बार ओपनिंग करते हैं और हमने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में और भारत के लिए कुछ मौकों पर ऐसा देखा है। लेकिन मुझे लगा कि शायद केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं क्योंकि उन्हें अन्य दो प्रारूपों में ओपनिंग करने की आदत है।'

रोहित शर्मा की जुझारू पारी के बाद वायरल हुआ सूर्यकुमार यादव का ये ट्वीट, आपने देखा क्या

उन्होंने आगे कहा 'अगर वे किसी और के साथ ओपनिंग करना चाहते थे, तो वे वाशिंगटन सुंदर को देख सकते थे। बाकी सभी अपने नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। विराट कोहली 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, श्रेयस अय्यर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और केएल 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसलिए मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ कि विराट ने ओपनिंग की और बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल किया। अगर केएल या वाशिंगटन पारी का आगाज करते तो यह समझ में आता।'

राहुल द्रविड़ ने बताया कब से शुरू होगी भारत की वर्ल्ड कप 2023 की असली तैयारी, दिया ये बयान

दूसरे वनडे में बांग्लादेश द्वारा मिले 272 रनों का पीछा करते हुए कोहली ने पारी का आगाज किया और वह मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़े, मगर टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। चोटिल होने के बावजूद रोहित शर्मा 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। रोहित ने अंत में 28 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 51 रनों की नाबाद पारी खेली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें