IND vs NZ 2nd ODI : खराब प्रदर्शन पर चहल को टीम से बाहर देखना चाहते हैं वसीम जाफर, कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह दी
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखना चाहते हैं। उनका कहना है कि युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए।

इस खबर को सुनें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा। पहले मैच में भारतीय गेंदबाज बीच के ओवरों में विकेट चटकाने में विफल रहे थे। जिसकी वजह से भारत को मैच गंवाना पड़ा था और इस वजह से दूसरे मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखना चाहते हैं। उनका मानना है कि युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को दूसरे मैच में मौका दिया जाना चाहिए।
ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए थे और 10 ओवर डालने के बाद एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके। चहल ने 10 ओवर में 67 रन लुटाए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ सात चौके और एक छक्का लगाया।
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने जाफर के हवाले से कहा, ''मैं युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को अगले मैच में आजमाना चाहूंगा। क्योंकि उसके पास मिस्ट्री है और वह दोनों तरफ गेंद को घूमा सकता है। वह अच्छी फॉर्म में भी है।''
जाफर ने कहा कि व्हाइट-बॉल सीरीज में भारतीय टीम के लिए विकल्पों की कमी और अनुभवहीनता बड़ी चिंता है।
IND vs NZ : भारत के लिए बुरी खबर, पहला मैच हारने के बाद अब दूसरे वनडे पर बारिश का साया
उन्होंने आगे कहा, ''इसके अलावा भारत के पास चुनने के लिए 5 गेंदबाजी विकल्प हैं क्योंकि उनके पास छठा गेंदबाजी विकल्प नहीं है। यह थोड़ा चिंता का विषय हो सकता है। अर्शदीप ने अपना पहला वनडे खेला और इसी तरह उमरान ने भी और काफी अनुभवहीनता है, खासकर इस प्रारूप के लिए।''