LSG vs RCB: वसीम जाफर ने बताई कैसी चल रही है विराट कोहली की किस्मत, अपने ही अंदाज में शेयर किया ये मीम
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ भी वह पारी की पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। चमीरा ने उन्हें ऑफ साइड में फंसाया

इस खबर को सुनें
Virat Kohli Golden Duck: आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ भी वह पारी की पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। चमीरा ने उन्हें ऑफ साइड में फंसाया और कोहली 2017 के बाद पहली बार गोल्डन डक का शिकार बने। विराट कोहली की खराब किस्मत पर भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने ही अंदाज में मीम शेयर किया है।
इस मीम को शेयर करते हुए जाफर ने लिखा "इन दिनों विराट कोहली की किस्मत"
बात मुकाबले की करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करेत हुए कप्तान फाफ डु प्लेसी की 96 रनों की पारी के दम पर लखनऊ के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा है। लखनऊ के लिए चमीरा और होल्डर ने 2-2 विकेट लिए। आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पावरप्ले में टीम ने अनुज रावत (4), विराट कोहली (0) और ग्लेन मैक्सवेल (23) के रूप में तीन विकेट खो दिए थे। विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए।
इसके बाद प्रभुदेसाई ने कुछ देर कप्तान डु प्लेसी का साथ दिया मगर वह भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 62 पर चौथा विकेट खोने के बाद ऐसा लग रहा था कि आरसीबी 150 तक भी नहीं पहुंच पाएगी, मगर तक शहबाज (26) ने डु प्लेसी के साथ पांचवे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला।
डु प्लेसी आखिरी ओवर में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेल कर आउट हुए। उनकी यह पारी किसी शतक से कम नहीं है। अंत में कार्तिक ने 8 गेंदों पर 13 रन बनाए।