वसीम जाफर ने भारत-श्रीलंका और पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच की पिच को लेकर शेयर किया मजेदार MEME, आपने देखा क्या?
Wasim Jaffer Funny MEME: भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक तरफ जहां गेंदबाजों का बोलबाला है, वहीं दूसरी तरफ कराची में पाकिस्तान और...

इस खबर को सुनें
Wasim Jaffer Funny MEME: भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक तरफ जहां गेंदबाजों का बोलबाला है, वहीं दूसरी तरफ कराची में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट में गेंदबाज सपाट पिच पर विकेट के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने दोनों मैदान की पिच को लेकर मजेदार मीम शेयर किया है। बता दें, भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले में टीम इंडिया ने दूसरे दिन ही मेहमान टीम के सामने 447 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया है और वहीं पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में दूसरे दिन कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 500 रनों का आंकड़ा पार किया।
दोनों मुकाबलों की पिच को लेकर वसीम जाफर ने 2007 में आई धमाल फिल्म की कुछ तस्वीरों को जोड़कर एक मीम शेयर किया है।
बात भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले की करें तो टीम इंडिया ने दूसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी को मात्र 109 रनों पर समेट दिया था। भारत ने इसी के साथ 143 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित क दी। 447 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने दूसरे दिन के अंत तक 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं और वह जीत से अभी भी 419 रन दूर है।
वहीं कराची में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। उस्मान ख्वाजा (160) के बाद ऐलेक्स कैरी ने 93 रनों की शानदार पारी खेली, मगर वह शतक से चूक गए। दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 505 रन बना लिए हैं, क्रीज पर मिशेल स्टार्क (28) के साथ कप्तान पैट कमिंस मौजूद हैं।
