वसीम अकरम ने किया BCCI को आगाह... ये करने की जरूरत नहीं थी, आगे वर्ल्ड कप है, भारतीय खिलाड़ी...
टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है, जो वसीम अकरम की समझ से परे है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होना है और एशिया कप 2023 17 सितंबर को खत्म हुआ। इन दो बड़े टूर्नामेंट्स के बीच भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज भी खेलनी है। 22 सितंबर से भारतीय टीम को तीन मैचों की यह वनडे सीरीज खेलनी है, जो 27 सितंबर को खत्म होगी, इसके बाद 8 अक्टूबर को भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला खेलना है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही होगा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचना की है। अकरम का मानना है कि बीसीसीआई को इस तरह की कोई सीरीज करवाने की जरूरत ही नहीं थी।
अकरम ने एशिया कप खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज रखने की जरूरत ही नहीं थी। वर्ल्ड कप में वैसे भी हर टीम को कम से कम 9 मैच खेलने हैं, आप अपने खिलाड़ियों को थकाना नहीं चाहेंगे।' ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए आज भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना है। ऐसी खबरें हैं कि कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है।
भारतीय टीम ने एशिया कप में कुल छह मैच खेले। जहां उसे 10, 11 और 12 सितंबर को लगातार तीन दिन मैदान पर उतरना पड़ा। सुपर-4 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया था, जबकि 12 सितंबर को भारत का श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच था। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।