क्या लीग स्टेज से ही बाहर हो जाएगा पाकिस्तान?, वसीम अकरम को भारत के खिलाफ मैच से पहले सताने लगा है ये डर
पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि पाकिस्तान के लिए अगले राउंड में जगह बना पाना मुश्किल होने वाला है। क्योंकि पहला मैच अमेरिका से हारने के बाद उसका अगला मैच भारत से है।
दिग्गज वसीम अकरम का मानना है कि यूएसए के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टूर्नामेंट के अगले चरण में जगह बना पाना मुश्किल होने वाला है। गुरुवार को यूएसए ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया। 2009 में खिताब जीत चुकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन तीनों विभागों में बेहद निराशाजनक रहा। पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत से है, टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। क्योंकि ग्रुप ए में अमेरिका ने दो और भारत ने एक मैच जीत लिया है, ऐसे में इस ग्रुप से अन्य टीमों के लिए अगले चरण में क्वालीफाई करने की राह कठिन हो गई है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में अकरम ने पाकिस्तान की टीम के प्रदर्शन को दयनीय करार दिया और दावा किया कि उन्हें और पाकिस्तानी टीम के प्रशंसकों को पूरा भरोसा था कि वे जीतेंगे। वसीम ने अमेरिका के प्रदर्शन की तारीफ की। उनके मुताबिक यूएसए ने तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। अकरम का मानना है कि पाकिस्तान को अगले दौर में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है, क्योंकि उसे भारत और दो अन्य अच्छी टीमों से खेलना है।
युवराज सिंह के साथ ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और आवेश ने किया डिनर पार्टी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल
वसीम अकरम ने कहा, ''दयनीय प्रदर्शन। वे अमेरिका के खिलाफ खेल रहे थे। मुझे और पाकिस्तानी प्रशंसकों को भी भरोसा था कि वे जीतेंगे। अमेरिका ने जिस तरह से क्रिकेट खेला, उसे श्रेय जाता है। पहली पारी, दूसरी पारी, जब वे लक्ष्य का पीछा करने उतरे और निश्चित रूप से सुपर ओवर। सुपर ओवर में 36 रन 19 रन जैसा लगता है। यूएसए ने अच्छा किया। पाकिस्तान को यहां से सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने में संघर्ष करना पड़ेगा क्योंकि उन्हें भारत और दो अन्य अच्छी टीमों से खेलना है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।