वर्ल्ड कप 2023 से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, वानिदु हसरंगा हुए टूर्नामेंट से बाहर
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले श्रीलंका एक बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख ऑलराउंडर वानिदु हसरंगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।
भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले श्रीलंका की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख ऑलराउंडर वानिदु हसरंगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे मेगा इवेंट से हसरंगा को हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। वे एशिया कप 2023 में भी इसी चोट की वजह से नहीं खेले थे। लंका प्रीमियर लीग के फाइनल से पहले उनको चोट लगी थी।
श्रीलंका के लिए हसरंगा का बाहर होना इसलिए भी बड़ा झटका है, क्योंकि वे टीम के लिए पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। यहां तक कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलिफाई करने में भी उनकी अहम भूमिका थी। इसके अलावा वे भारत की परिस्थितियों से वाकिफ हैं और वे आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे थे। ऐसे में इस मेगा इवेंट में श्रीलंका की टीम को उनकी कमी खलेगी।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अभी तक इस बारे में आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। यहां तक कि अभी श्रीलंका की टीम का भी ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये खबर पक्की है कि हसरंगा वर्ल्ड कप 2023 नहीं खेल पाएंगे। हसरंगा ने अब तक खेले 48 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 67 विकेट हासिल किए और बल्ले से 4 अर्धशतकों के साथ कुल 832 रन बनाए हैं।
