फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWTC Final 2021: लगातार चौथे दिन बारिश ने डाला खेल में खलल, ICC पर भड़के भारत और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर्स

WTC Final 2021: लगातार चौथे दिन बारिश ने डाला खेल में खलल, ICC पर भड़के भारत और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथम्पटन में खेला जा रहा है। टेस्ट के लगातार चौथे दिन भी बारिश विलेन बनी हुई है और पहले दो सेशन में अबतक एक भी गेंद नहीं...

WTC Final 2021: लगातार चौथे दिन बारिश ने डाला खेल में खलल, ICC पर भड़के भारत और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 21 Jun 2021 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथम्पटन में खेला जा रहा है। टेस्ट के लगातार चौथे दिन भी बारिश विलेन बनी हुई है और पहले दो सेशन में अबतक एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है। डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी बीच, भारत और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर्स डब्ल्यूटीसी के पहले विजेता के लिए महज एक दिन के रिजर्व डे रखने को लेकर आईसीसी पर भड़के उठे हैं। 

WTC Final: जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिऐक्शन हो गया वायरल, फैन्स बोले- दोनों में फर्क देखो 

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, 'यह फैन्स के लिए बेहद दुखद है। मुझे लगता है कि आईसीसी ने ने सही रूल नहीं बनाए। आखिर में आपको एक चैंपियन मिलना चाहिए। बहुत समय मौजूद होने के चलते मुझे विश्वास था कि 5 दिन 90 ओवर करवाकर 450 ओवर पूरा किए जाएंगे। मैंने आईसीसी से कुछ ऐसी उम्मीद की थी। हम काफी उत्सुक थे कि रिजर्व डे मौजूद है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगर बारिश जारी रही तो रिजर्व डे होने के बाद भी मैच खत्म हो पाएगा।'

WTC Final 2021: मैच के दौरान वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते नजर आए मोहम्मद सिराज, वायरल हुआ वीडियो

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने भी माना कि बारिश की वजह से यह मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, 'दोनों टीमों जीतने के लिए खेलना चाहती हैं। दूसरी बात यह है कि पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है और अगर तीन या चार दिन का खेल भी सही से होता तो हमको नतीजा आसानी से मिल जाता। लेकिन, मैं वीवीएस के साथ हूं। मैं 450 ओवरों का खेल होता देखना चाहता था, ताकि एक टीम टॉप पर आ सके।' वहीं, भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा कि अगर भारत 150 से 160 के बीच का टारगेट भी देने में सफल रहता है तो यह न्यूजीलैंड के लिए चौथी पारी में मुश्किल हो सकता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें