फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने पर कुछ ऐसा है सहवाग का रिएक्शन

सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने पर कुछ ऐसा है सहवाग का रिएक्शन

सौरव गांगुली के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नया अध्यक्ष बनने पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग काफी खुश हैं। उन्होंने गांगुली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें दिल से बहुत खुशी हुई...

सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने पर कुछ ऐसा है सहवाग का रिएक्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 28 Oct 2019 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

सौरव गांगुली के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नया अध्यक्ष बनने पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग काफी खुश हैं। उन्होंने गांगुली की तारीफ करते हुए कहा कि
उन्हें दिल से बहुत खुशी हुई कि किस तरह सौरव गांगुली घरेलू क्रिकेट से होते हुए इस पद तक पहुंचे। गांगुली इस पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अकेले उम्मीदवार थे, इसलिए उन्हें निर्विरोध चुना गया। 

वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने कॉलम में लिखा, यह सुनकर सचमुच बड़ी खुशी हुई कि घरेलू क्रिकेट से शुरू करके सौरव गांगुली इस पद तक पहुंचे। उनका एक बयान था कि भारत में घरेलू क्रिकेट को बेहतर किया जाएगा। वह इस काम के लिए वह बेस्ट व्यक्ति हैं। गांगुली जमीन स्तर पर आने वाली समस्याओं को जानते हैं। जब उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया था तो उन्होंने देश में अनेक यात्राएं की थीं। जब वह पुनः टीम में लौटे तो वह अक्सर घरेलू क्रिकेट की कमियों के बारे में बात किया करते थे।''

कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल को लेकर दिया ये सुझाव

सहवाग ने बताया, कैसे सौरव गांगुली की वजह से बने ओपनर

सहवाग ने कहा, ''गांगुली की कप्तानी में बहुत से क्रिकेटरों का फायदा हुआ। उनके बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने के बाद भारतीय क्रिकेट और आगे जाएगा।'' उन्होंने लिखा, ''सौरव गांगुली ने खिलाड़ियों को आत्मविश्वास दिया था।, ऐसे खिलाड़ियों को भी जो पिछले 10 मैचों से फ्लॉप चल रहे थे। इससे खिलाड़ियों को लगता कि वास्तव में वे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ी अपना 100 फीसदी देते और टीम के लिए मैच जीतते।''

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि दादा में मजबूत कप्तान के सारे गुण थे। दादा बहुत शॉर्प और सहज कप्तान थे। वह निर्णय लेने में हर खिलाड़ी को शामिल करते थे। कई बार उन्होंने हर खिलाड़ी से यह जानना चाहा कि क्या वह सही सोच रहे हैं। वह सीनियर खिलाड़ियों- मुझसे, हरभजन सिंह, और जहीर खान से विपक्षी टीम और परिस्थितियों के बारे में बात करते थे। मुझे लगता है कि वह महान कप्तान थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें