फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2019: वीरू ने चुनी टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग XI, विराट-धौनी शामिल नहीं

IPL 2019: वीरू ने चुनी टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग XI, विराट-धौनी शामिल नहीं

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2019 की अपनी बेस्ट प्लेइंग XI चुनी है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि वीरेंद्र सहवाग ने अपनी टीम में न ही विराट कोहली और न तो एमएस...

IPL 2019: वीरू ने चुनी टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग XI, विराट-धौनी शामिल नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,नई दिल्ली। Sat, 11 May 2019 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2019 की अपनी बेस्ट प्लेइंग XI चुनी है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि वीरेंद्र सहवाग ने अपनी टीम में न ही विराट कोहली और न तो एमएस धौनी को स्थान दिया है। वीरू ने डेविड वॉर्नर को अपनी 'आईपीएल 2019 बेस्ट प्लेइंग XI' का कप्तान चुना है। सहवाग की टीम में ऋषभ पंत और केएल राहुल शामिल हैं। 

डेविड वॉर्नर को वीरेंद्र सहवाग ने सौंपी है अपनी टीम की कप्तानी
वीरू ने अपनी टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन और सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टॉ को सौंपी है। सहवाग ने किंग्स XI पंजाब के केएल राहुल को तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए चयनित किया है। नंबर 4 के लिए उन्होंने डेविड वॉर्नर पर भरोसा जताया है जो थोड़ा हैरानी भरा है। क्योंकि डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2019 में सनराइजर्स के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की है।

READ ALSO: VIDEO: खुशनुमा नहीं थी युवराज से रोहित की पहली मुलाकात, सुने इसकी कहानी

विराट-एमएस धौनी को अपनी टीम में सहवाग ने नहीं दी है जगह
लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने इस बारे में कहा, 'मैंने वॉर्नर को ओपनिंग करते हुए और मध्यक्रम में बल्लेबजी करते हुए देखा है। वह दोनों ही भूमिकाओं में एक जैसा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। वह रन बनाते हैं और लगातार बनाते हैं। मैंने उनको अपनी टीम का कप्तान चुना है क्योंकि वॉर्नर एक चालाक क्रिकेटर हैं। हमने उन्हें साल 2016 के आईपीएल सीजन में कप्तान के तौर पर खिताब जीतते हुए देखा है। सबको आश्चर्य हो सकता है कि मैंने अपनी टीम में विराट, धौनी और डि विलियर्स को नहीं चुना। लेकिन मैंने प्रदर्शन को ध्यान में रखकर टीम चुनी है।'

वीरू ने पंत, रसेल और हार्दिक को सौंपी है मध्यक्रम की जिम्मेदारी
वीरेंद्र सहवाग की टीम में मध्यक्रम का दारोमदार ऋषभ पंत, आंद्रे रसेल और हार्दिक पंड्या पर है। इन तीनों ने इस आईपीएल में कई मैज जिताऊ पारियां खेली हैं। सहवाग ने तो ऋषभ पंत को इस आईपीएल सीजन का अपना बेस्ट प्लेयर चुना है। वीरू ने अपनी टीम में गेंदबाजी की जिम्मेदारी कगीसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और श्रेयस गोपाल को सौंपी है।' 

READ ALSO: CSKvsDC: हरभजन सिंह ने IPL में हासिल किया ये खास मुकाम, फिर कही ये बात

वीरेंद्र सहवाग की आईपीएल 2019 XI: शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टॉ, केएल राहुलख् डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, आंद्रे रसेल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस गोपाल, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह।

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें