फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटOn This Day: जब वीरू ने कैरेबियाई खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाए, सचिन का तोड़ा था रिकॉर्ड

On This Day: जब वीरू ने कैरेबियाई खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाए, सचिन का तोड़ा था रिकॉर्ड

दरअसल साल 2011 में वेस्टइंडीज टीम टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने भारत आयी थी।

Ratnakarनई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानFri, 08 Dec 2017 01:51 PM

सहवाग जड़ा था दोहरा शतक, सचिन का टूटा था रिकॉर्ड

सहवाग जड़ा था दोहरा शतक, सचिन का टूटा था रिकॉर्ड 1 / 2

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। जब वीरू क्रीज पर होते थे तब अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की हालत खराब हो जाती थी। इसी तरह का नाजार आज से ठीक 6 साल पहले देखने को मिला था। जब सहवाग ने कैरेबियाई खिलाड़ियों की हालत खराब कर दी थी। 

दरअसल साल 2011 में वेस्टइंडीज टीम टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने भारत आयी थी। उस दौरान 5 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडिमय में खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया और निश्चित ओवरों में महज 5 विकेट खोकर 418 रन बना डाले।

VIDEO: फैमली के साथ इटली के लिए रवाना हुईं अनुष्का, कोहली से होगी शादी

भारत के इस विशाल स्कोर में सबसे अहम योगदान वीरेन्द्र सहवाग का था। उन्होंने इस मैच में एक ऐसी पारी खेली, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। वीरू ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 219 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का एक मात्र दोहरा शतका था। हालांकि टेस्ट मैचों में 6 दोहरे शतक जड़े हैं।  

अगली स्लाइड में पढ़ें : वीरू ने तोड़ा था सचिन का रिकॉर्ड और फिर..

सहवाग ने जड़ा था वनडे करियर का पहला और आखिरी दोहरा शतक

सहवाग ने जड़ा था वनडे करियर का पहला और आखिरी दोहरा शतक2 / 2

सहवाग दो साल से भी कम समय में सचिन का रिकॉर्ड तोड़कर वनडे में दोहरा शतक (149 गेंदों में 219 रन) जमाने वाले महज दूसरे बल्लेबाज बन गए थे। सचिन ने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक (147 गेंदों पर 200* रन) जमाया था। 

धौनी के शहर से निकला एक और सितारा, दूधवाले का बेटा खेलेगा वर्ल्डकप

बता दें कि सहवाग ने कुल 251 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 15 शतक जड़े हैं। उन्होंने 7929 वनडे रन बनाए हैं। इसके अलावा 104 टेस्ट मैचों में 23 शतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 8586 रन बनाए हैं।