महाराष्ट्र पुलिस के सम्मान में विराट कोहली-जहीर खान ने ट्विटर पर बदली DP, लोगों से की खास अपील
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोविड-19 महामारी के दौरान जान जोखिम में डाल कर अपने काम पर मुस्तैद रहने वाली पुलिस की तारीफ करते हुए ट्विटर पर अपनी डीपी में महाराष्ट्र पुलिस का प्रतीक चिह्न लगाया है।...
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोविड-19 महामारी के दौरान जान जोखिम में डाल कर अपने काम पर मुस्तैद रहने वाली पुलिस की तारीफ करते हुए ट्विटर पर अपनी डीपी में महाराष्ट्र पुलिस का प्रतीक चिह्न लगाया है। कोहली ने मुश्किल के हर समय में नागरिकों की मदद के लिए महाराष्ट्र पुलिस की तारीफ करते हुए लोगों से सोशल मीडिया में अपनी डीपी पर पुलिस का प्रतीक चिह्न को लगाने का आग्रह किया।
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 (टेस्ट और एकदिवसीय) शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ट्वीट किया कि महाराष्ट्र पुलिस किसी भी आपदा, हमले और उससे बनी परिस्थिति में नागरिकों के साथ खड़ी रहती है। आज जब वे सड़कों पर कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध का नेतृत्व कर रहे हैं, तो मैंने ट्विटर पर महाराष्ट्र पुलिस के प्रतीक चिह्न को अपनी डीपी पर लगाकर उन्हें सम्मान देने का फैसला किया है। इस प्रयास में आप मेरा साथ दें।
Maharashtra Police has stood by citizens through calamities, attacks & disasters. Today as they lead the war against Corona on the streets, I've decided to celebrate them by changing my DP here on Twitter to the Maharashtra Police logo. Join me in this endeavour. 🙏🏼
— Virat Kohli (@imVkohli) May 10, 2020
41 वर्षीय जहीर ने भी अपनी डीपी बदलकर महाराष्ट्र पुलिस का लोगो लगा लिया। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी ऐसा ही किया।
Maharashtra Police has stood by citizens through calamities, attacks & disasters. Today as they lead the war on Corona on the streets, I've decided to celebrate them by changing my DP on Twitter to the Maharashtra Police logo. Join me in this endeavour 🙏
— zaheer khan (@ImZaheer) May 10, 2020
Maharashtra Police has stood by citizens through calamities, attacks & disasters. Today as they lead the war on Corona on the streets, I've decided to celebrate them by changing my DP on Twitter to the Maharashtra Police logo. Join me in this endeavour 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) May 10, 2020
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है। यहां इस बीमारी की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 20,000 को पार कर गया है जबकि 700 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं, सिर्फ मुंबई में ही 12,864 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।