फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने की विराट की तारीफ, जानें क्या कहा

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने की विराट की तारीफ, जानें क्या कहा

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वह...

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने की विराट की तारीफ, जानें क्या कहा
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 22 Jan 2019 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वह सचिन तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

विराट कोहली के फिलहाल 39 वनडे शतक है और वह तेंदुलकर के 49 शतकों से 10 शतक दूर हैं। जीटीवी समाचार चैनल पर जीस्पोटर्स कार्यक्रम में जहीर ने कहा कि एक बल्लेबाज का आकलन करते समय उसका दौर, हालात और विरोधी टीमों को नहीं भूलना चाहिए। 

अब्बास ने कहा, ''इस समय विराट सर्वश्रेष्ठ हैं। वह सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सिर्फ विराट ही नहीं, बल्कि भारतीय टीम के पास कई उम्दा बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा के स्ट्रोक्स देखने में मजा आता है। भारतीय बल्लेबाजों के पास हर तरह के स्ट्रोक्स हैं।''

विराट कोहली ने लगाई ICC अवॉर्ड की 'हैट्रिक', सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज अजहर अली और असद शफीक अभी उस स्तर तक नहीं पहुंच सके हैं। उन्होंने कहा, ''वे हमारे खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं लेकिन अभी वे उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं कि उन पर गर्व किया जा सके।''

अब्बास ने कहा, ''भारत इस समय शीर्ष टीम है। आईपीएल के बाद उनका स्तर काफी बेहतर हुआ है क्योंकि वे अपने खिलाड़ियों को कहीं और जाकर खेलने की इजाजत नहीं देते। भारतीय खिलाड़ियों को जबर्दस्त आर्थिक सुरक्षा मिली हुई है।''

बता दें कि इससे पहले इयान चैपल ने विराट कोहली की खुले दिल से तारीफ करते हुए लिखा था, ''अगर वह इन शानदार उपलब्धियों को हासिल करने के करीब भी पहुंच जाते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि वह वनडे बल्लेबाजों के 'सर डोनल्ड ब्रैडमैन' बन जाएंगे।''

ICC Awards 2018: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

इसमें कोई संदेह नहीं है कि विराट कोहली वनडे में बेस्ट स्कोरर हैं और उनका औसत भी सबसे अधिक है। इस कड़ी में अगला नाम विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स का है। तेंदुलकर कुल रनों के मामले में, टॉप स्कोर के मामले में और शतक के मामले में इन सबसे आगे हैं, लेकिन उन्होंने अन्य तीनों खिलाड़ियों के मुकाबले दोगुने मैच खेले हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें