फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटविराट के बचपन के कोच ने बताया, कप्तानी छोड़ने के फैसले से कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप जीतनें में कैसे मिलेगी मदद

विराट के बचपन के कोच ने बताया, कप्तानी छोड़ने के फैसले से कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप जीतनें में कैसे मिलेगी मदद

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को लगता है कि विराट कोहली का आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला सही है। उन्होंने कहा कि इससे कोहली आने वाले...

विराट के बचपन के कोच ने बताया, कप्तानी छोड़ने के फैसले से कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप जीतनें में कैसे मिलेगी मदद
Hemraj Chauhanलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 17 Sep 2021 08:46 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को लगता है कि विराट कोहली का आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला सही है। उन्होंने कहा कि इससे कोहली आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को जीतने के लिए अधिक  दृढ़ संकल्प और फोकस्ड होंगे। कोहली ने गुरुवार को ऐलान किया वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। 

विराट के बचपन के कोच राजकुमार ने एएनआई से कहा,' नया कप्तान नई रणनीतियां और नए आईडिया लाएगा, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि किसे कप्तान बनाया जाता है। जैसे धोनी ने किया विराट कोहली भी वैसे ही भूमिका निभाना पंसद करेंगे और नए कप्तान की मदद करेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि विराट अब अधिक इच्छाशक्ति और दृढ़ता के साथ टी-20 वर्ल्ड कप जीतना चाहेंगे क्योंकि वो टी-20 कप्तानी को उच्च स्तर पर छोड़ना चाहेंगे। यह एक अच्छा और सूझबूझ वाला फैसला है। उन्होंने इस बारे में मुझसे भी चर्चा की थी।

तो क्या विराट कोहली की ODI कप्तानी पर भी लटकी है तलवार? जानें वजह

राजकुमार ने कहा कि तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने से खिलाड़ी दबाव में आ जाता है और इसलिए विराट ने टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उन्हें लगता है कि यह सही समय पर सही फैसला है। हम इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं क्योंकि ये बड़ा मुद्दा है और मैं इसके बारे में निश्चित था। विराट को टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वो टेस्ट क्रिकेट में भारत की लंबे समय ततक अगुवाई करना चाहते हैं और इसके साथ ही वनडे में भी। इसलिए उन्होंने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें