Virat Kohli vs Steve Smith Former England Coach Andy Flower shared his views विराट कोहली vs स्टीव स्मिथः पूर्व इंग्लिश कोच एंडी फ्लावर ने रखी अपनी बात, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli vs Steve Smith Former England Coach Andy Flower shared his views

विराट कोहली vs स्टीव स्मिथः पूर्व इंग्लिश कोच एंडी फ्लावर ने रखी अपनी बात

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में सबसे ऊपर रखा जाता है। दोनों ने ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। इस बात को लेकर भी लगातार बहस चलती रहती है...

Namita Shukla एजेंसी, नई दिल्लीTue, 5 Jan 2021 08:31 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली vs स्टीव स्मिथः पूर्व इंग्लिश कोच एंडी फ्लावर ने रखी अपनी बात

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में सबसे ऊपर रखा जाता है। दोनों ने ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। इस बात को लेकर भी लगातार बहस चलती रहती है कि इन दोनों में से बेहतर बल्लेबाज कौन है। कई दिग्गज इस पर अपनी-अपनी राय भी रख चुके हैं। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।

'कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए होटल में ठहरे खिलाड़ी सुरक्षित'

फ्लावर ने कहा कि विराट में अद्भुत प्रतिभा है और रनों की भूख है। जबकि वहीं स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन कर चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान फ्लावर ने कहा कि वह दोनों ही बल्लेबाजों के प्रशंसक हैं, लेकिन इन दोनों में से किसी एक को नहीं चुनेंगे। उन्होंने कहा, 'इन दोनों के बीच एक को चुनना मुश्किल होगा। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, मैं यह देखकर हैरान रह गया कि उन्होंने यह सब किया कैसे। लेकिन उन्होंने दिखाया है कि वह अपने गेम एडाप्ट कर सकते हैं, और यह बड़ी क्वालिटी है कि आप किस तरह अपने गेम को एडाप्ट करते हैं और आगे बढ़ते हैं, जैसा स्मिथ ने किया है।'

विराट कोहली को लेकर फ्लावर ने कहा, 'कोहली में अद्भुद प्रतिभा है, रनों की भूख है। उन्हें चुनौतियां पसंद हैं, और उनकी यह बात मुझे बहुत अच्छी लगती है। पूरे समय वह एनर्जेटिक रहते हैं और इस बात को लेकर मैं उनका फैन हूं। मुझे लगता है दोनों में ही लीडरशिप क्वॉलिटी है। दोनों ही अच्छे रोल मॉडल्स हैं। मैं दोनों का प्रशंसक हूं और दोनों में से किसी एक को नहीं चुनूंगा।'