फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपहले 100 ODI मैचों तक रनों के मामले में बाबर आजम के आस-पास भी नहीं विराट कोहली, विव रिचर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट

पहले 100 ODI मैचों तक रनों के मामले में बाबर आजम के आस-पास भी नहीं विराट कोहली, विव रिचर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट

करियर के पहले 100 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम ही दर्ज हैं। बाबर ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 100 वनडे मैच से पहले ही 5000 रनों का आंकड़ा छू लिया।

पहले 100 ODI मैचों तक रनों के मामले में बाबर आजम के आस-पास भी नहीं विराट कोहली, विव रिचर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 08 May 2023 11:34 AM
ऐप पर पढ़ें

पहले 100 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर पहुंच गए हैं। भले ही बाबर के लिए 100वां मैच यादगार ना बन पाया हो, लेकिन उन्होंने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है, जिसे तोड़ पाना बहुत मुश्किल होगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच रविवार को खेला गया, जिसे कीवी टीम ने 47 रनों से जीत लिया। हालांकि पाकिस्तान ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। सीरीज का चौथा मैच जीतने के बाद पाकिस्तान आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा था और पांचवां मैच गंवाने के बाद नंबर-1 की कुर्सी भी गंवा बैठा। अपने 100वें मैच में बाबर भी एक ही रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बावजूद बाबर ने पहले 100 वनडे इंटरनेशनल मैचों में रनों के मामले में विराट कोहली, विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों को काफी पीछे छोड़ दिया है।

बाबर आजम ने 100 वनडे इंटरनेशनल मैचों के दौरान 98 पारियों में 59.17 की औसत से 5089 रन बनाए हैं। एक नजर डालते हैं, पहले 100 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, इसकी पूरी लिस्ट पर-

इसे भी पढ़ेंः PAK 2 दिन नहीं संभाल पाया नंबर-1 ODI टीम का ताज, भारत समेत ये टीम आगे

सीरियल नंबर पारी बल्लेबाज रन औसत
1 98 बाबर आजम 5089 59.17
2 97 हाशिम अमला 4808 53.42
3 99 शिखर धवन 4309 46.10
4 98 डेविड वॉर्नर 4217 44.86
5 95 शाइ होप 4193 49.91
6 99 गॉर्डन ग्रीनीज 4177 46.93
7 94 जो रूट 4164 51.40
8 91 विव रिचर्ड्स 4146 55.28
9 97 विराट कोहली 4107 48.89

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम 49.3 ओवर में 299 रनों पर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 300 रनों का लक्ष्य था। पाकिस्तान की टीम 46.1 ओवर में 252 रनों पर सिमट गई। इफ्तिखार अहमद ने 72 गेंदों पर नॉटआउट 94 रन ठोके। वहीं आगा सलमान ने 57 गेंदों पर 57 रन बनाए।