फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटये हैं एक एशिया कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी, विराट कोहली दूसरे पयदान पर

ये हैं एक एशिया कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी, विराट कोहली दूसरे पयदान पर

एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सुरेश रैना टॉप पर हैं, वहीं विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं। वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन और एमएस धोनी का नाम उनके बाद आता है।

ये हैं एक एशिया कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी, विराट कोहली दूसरे पयदान पर
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 13 Aug 2022 09:58 AM
ऐप पर पढ़ें

एशिया कप के 15वें संस्करण का आगाज यूएई में 27 अगस्त से होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, वहीं बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमों की लिस्ट अभी सामने आना बाकी है। एशिया कप 2022 की मेजबानी पहली श्रीलंका को मिली थी, मगर आर्थिक संकट से जूझ रहे इस देश ने मेजबानी करने से इनकार कर दिया। इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान का आगाज 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की नजरें जीत के साथ शुरुआत करने पर होगी।

''खुशखबरी हो तो ऐसी'', जिम्बाब्वे दौरे से भारतीय टीम में वापसी करने पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल का ऐसे किया स्वागत

एशिया कप की बात हो और कुछ रोमांचक आंकड़े सामने ना आएं ऐसा नहीं हो सकता। आज हम आपको एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। टॉप 5 खिलाड़ियों की इस सूची में विराट कोहली समेत सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवा, शिखर धवन और एमएस धोनी का नाम भी शामिल है।

एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सुरेश रैना टॉप पर हैं, वहीं विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बाद नंबर वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन और एमएस धोनी का आता है।

यूएई, सीएसए टी20 लीग में पाक खिलाड़ियों के चयन ना होने पर भड़के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, दी तीखी टिप्पणी

एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

372 - सुरेश रैना  2008
357 - विराट कोहली  2012
348 - वीरेंद्र सहवाग 2008
342 - शिखर धवन 2018
327 - एमएस धोनी 2008

अब देखना होगा कि एशिया कप 2022 में कौन भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाता है। अगर भविष्यवाणी करें तो सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी इस समय गजब की फॉर्म में हैं।

'भाग्य है मेरा, मैं एक भारतीय हूं', एमएस धोनी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले बदली अपनी इंस्टाग्राम DP

एशिया कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

एशिया कप के लिए बैकअप खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर

एशिया कप 2022 शेड्यूल 

27 अगस्त, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, ग्रुप बी, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

28 अगस्त, भारत बनाम पाकिस्तान, ग्रुप ए, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

30 अगस्त, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, ग्रुप बी, शाम 7:30 बजे से, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

31 अगस्त, भारत बनाम TBC, ग्रुप ए, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

1 सितंबर, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, ग्रुप बी, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

2 सितंबर, पाकिस्तान बनाम TBC, ग्रुप ए, शाम 7:30 बजे से, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

3 सितंबर, TBC बनाम TBC (B1 vs B2), सुपर फोर, शाम 7:30 बजे से, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

4 सितंबर, TBC बनाम TBC (A1 vs A2), सुपर फोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

6 सितंबर, TBC बनाम TBC (A1 vs B1), सुपर फोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

7 सितंबर, TBC बनाम TBC (A2 vs B2), सुपर फोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

8 सितंबर, TBC बनाम TBC (A1 vs B2), सुपर फोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

9 सितंबर, TBC बनाम TBC (B1 vs A2), सुपर फोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

11 सितंबर, TBC बनाम TBC, फाइनल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें