फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली करे कप्तानी, ऋषभ पंत अभी मैच्योर नहीं है, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बोल्ड बयान

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली करे कप्तानी, ऋषभ पंत अभी मैच्योर नहीं है, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बोल्ड बयान

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया का मानना है कि अगर कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो उनकी जगह विराट कोहली को कप्तानी करनी चाहिए क्योंकि ऋषभ पंत अभी उतने मैच्योर नहीं हुए हैं।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली करे कप्तानी, ऋषभ पंत अभी मैच्योर नहीं है, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बोल्ड बयान
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 27 Jun 2022 02:36 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Rohit Sharma तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बन चुके हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट की नजर फ्यूचर कप्तान तैयार करने पर भी है। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को टीम की कमान संभालने का मौका मिला है। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का मानना है कि अगर रोहित किसी मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो ऐसे में विराट कोहली को टीम की अगुवाई करनी चाहिए। कनेरिया का मानना है कि ऋषभ पंत अभी कप्तानी करने के लिए मैच्योर नहीं हुए हैं।

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद विराट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था और इसके बाद रोहित को तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया। पंत ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कप्तानी की थी, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम इंडिया को लगातार दो मैच गंवाने पड़े थे। कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'कप्तानी करने के लिए ऋषभ पंत अभी मैच्योर नहीं हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने बहुत खराब प्रदर्शन किया।'

उन्होंने आगे कहा, 'कप्तानी का उनकी बैटिंग पर भी असर देखने को मिला। मुझे नहीं लगता कि उन्हें आगे कप्तानी दी जानी चाहिए।' इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल्ड टेस्ट से पहले रोहित कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और ऐसे में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपने की चर्चा हो रही है। कनेरिया ने कहा, 'मुझे हैरानी है कि विराट कोहली का नाम किसी ने नहीं लिया। एजबेस्टन टेस्ट के लिए पंत और बुमराह को कप्तानी सौंपने की बात हो रही है। पुजारा लंबे समय से इंग्लैंड में खेल रहे हैं, ऐसे में वह भी कप्तानी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि कप्तानी के लिए बेस्ट ऑप्शन विराट कोहली हैं। हालांकि मुझे उम्मीद है कि रोहित ही एजबेस्टन टेस्ट में कप्तानी करेंगे।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें