पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ विराट कोहली की इस फोटो और इसका कैप्शन जीत लेगा दिल
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की तैयारियों में जुट चुके हैं। विराट कोहली ने आईपीएल 2023 से पहले एक फोटो शेयर की है, जिसमें अनुष्का और वामिका भी हैं।

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने बेटी वामिका और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक फोटो शेयर की है, यह फोटो जितनी प्यारी है, उतना ही प्यारा इसका कैप्शन है। विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के आगाज से एक दिन पहले यह पोस्ट शेयर की है। ऐसा लगता है कि इस सीजन में विराट कोहली की 2016 जैसी दमदार फॉर्म देखने को मिल सकती है।
विराट कोहली ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह अनुष्का और वामिका के साथ एक छोटा सा पुल पार करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो का कैप्शन है, 'हर संदेह पुल पार करते हुए प्यार की ओर।' रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आईपीएल में अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है।
विराट कोहली सितंबर के बाद से शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में उनसे इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। विराट कोहली के नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने 2016 में बनाया था।