Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli shared photo with Anushka Sharma ana Vamika Crossing all bridges of doubt and into love

पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ विराट कोहली की इस फोटो और इसका कैप्शन जीत लेगा दिल

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की तैयारियों में जुट चुके हैं। विराट कोहली ने आईपीएल 2023 से पहले एक फोटो शेयर की है, जिसमें अनुष्का और वामिका भी हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 30 March 2023 08:36 AM
share Share

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने बेटी वामिका और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक फोटो शेयर की है, यह फोटो जितनी प्यारी है, उतना ही प्यारा इसका कैप्शन है। विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के आगाज से एक दिन पहले यह पोस्ट शेयर की है। ऐसा लगता है कि इस सीजन में विराट कोहली की 2016 जैसी दमदार फॉर्म देखने को मिल सकती है।

विराट कोहली ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह अनुष्का और वामिका के साथ एक छोटा सा पुल पार करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो का कैप्शन है, 'हर संदेह पुल पार करते हुए प्यार की ओर।' रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आईपीएल में अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है।

विराट कोहली सितंबर के बाद से शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में उनसे इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। विराट कोहली के नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने 2016 में बनाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें