फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटVirat Kohli तोड़ेंगे सचिन के शतकों का रिकॉर्ड, बनेंगे वनडे के 'ब्रैडमैन' : इयान चैपल 

Virat Kohli तोड़ेंगे सचिन के शतकों का रिकॉर्ड, बनेंगे वनडे के 'ब्रैडमैन' : इयान चैपल 

सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज की बहस के संबंध में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और...

Virat Kohli तोड़ेंगे सचिन के शतकों का रिकॉर्ड, बनेंगे वनडे के 'ब्रैडमैन' : इयान चैपल 
इयान चैपल,नई दिल्लीMon, 21 Jan 2019 12:48 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज की बहस के संबंध में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ देंगे और अपने करियर का अंत 'वनडे मैचों' के सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के तौर पर करेंगे। उन्होंने अपने कॉलम में लिखा है, ''कोहली अपनी वनडे बल्लेबाजी के तरीके से मुझे रिचर्ड्स की याद दिलाते हैं, वह शानदार शॉट लगाते हैं और कई पारंपरिक स्ट्रोक्स पर निर्भर होते हैं। अगर वह इसी मौजूदा रन गति से खेलना जारी रखेंगे तो वह सचिन तेंदुलकर के कुल शतकों को पार कर लेंगे और मास्टर ब्लास्टर से करीब 20 शतक आगे रहेंगे।'' 

इयान चैपल ने विराट कोहली की खुले दिल से तारीफ करते हुए लिखा, ''अगर वह इन शानदार उपलब्धियों को हासिल करने के करीब भी पहुंच जाते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि वह वनडे बल्लेबाजों के 'सर डोनल्ड ब्रैडमैन' बन जाएंगे।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने समकालीन क्रिकेटरों से इस मामले में कहीं आगे हैं कि वह हर साढ़े पांच पारियों के बाद एक शतक लगाते हैं। उनकी नियमितता का रिकॉर्ड अद्भुत है। कोहली अपने प्रतियोगी खिलाड़ियों से औसत स्कोर के मामले में भी आगे हैं। वह एबी डिविलियर्स के बाद बैटिंग वैल्यू (औसत स्कोर और स्ट्राइक रेट) के अनुसार दूसरे नंबर पर हैं।  

INDvsNZ: न्यूजीलैंड में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं धौनी 

इसमें कोई संदेह नहीं है कि विराट कोहली वनडे में बेस्ट स्कोरर हैं और उनका औसत भी सबसे अधिक है। इस कड़ी में अगला नाम विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स का है। तेंदुलकर कुल रनों के मामले में, टॉप स्कोर के मामले में और शतक के मामले में इन सबसे आगे हैं, लेकिन उन्होंने अन्य तीनों खिलाड़ियों के मुकाबले दोगुने मैच खेले हैं। 

वहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस मामले में आगे हैं कि वह हर साढ़े पांच पारियों के बाद शतक बनाते हैं। यह उनकी नियमितता का शानदार रिकॉर्ड है। विवियन रिचर्ड केवल स्ट्राइक रेट के मामले में कोहली से पीछे हैं, लेकिन कोहली और विवियन रिचर्ड्स का वनडे को लेकर नजरिया समान है। दोनों ही फैंसी शॉट्स लगाना पसंद करते हैं। कोहली कहते भी हैं कि टेस्ट में वह रैश शॉट लगाना पसंद नहीं करते। यदि कोहली इसी औसत से खेलते रहते हैं तो वह सचिन के अधिकतम स्कोर और सौ शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। 

INDvNZ: टीम इंडिया के साथ अनुष्का शर्मा पहुंचीं न्यूजीलैंड, फैन्स बोले- प्लेइंग XI में भी शामिल कर लो

बता दें कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 39 सेंचुरी लगा चुके हैं और वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर के 49 शतक से पीछे हैं। 

महेंद्र सिंह धौनी की भी की तारीफ
विराट कोहली के साथ-साथ इयान चैपल ने महेंद्र सिंह धौनी की भी तारीफ की है। उन्होंने धौनी को माइकल बेवन से बेहतर मैच फिनिशर बताया है। माइकल बेवन को क्रिकेट के महान फिनिशरों में से एक माना जाता है और धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाज करने वाले इस पूर्व क्रिकेटर को पीछे छोड़ दिया है। इयान चैपल ने लिखा, 'बेवन मैच का अंत चौके से करते थे, लेकिन धौनी छक्के से करते हैं। जहां तक विकेटों के बीच में दौड़कर रन लेने की बात है तो आप निश्चित रूप से बेवन को सबसे पहले मानेंगे लेकिन 37 साल की उम्र में भी धौनी सबसे तेज रन लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। महेंद्र सिंह धौनी आंकड़ों के हिसाब से माइकल बेवन से बेहतर है। इसमें कोई बहस नहीं हो सकती कि धौनी सर्वश्रेष्ठ वनडे फिनिशर हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें