फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC CWC 2019: विराट कोहली बोले- PAK के खिलाफ जीत या हार से टूर्नामेंट खत्म नहीं होगा

ICC CWC 2019: विराट कोहली बोले- PAK के खिलाफ जीत या हार से टूर्नामेंट खत्म नहीं होगा

भारत और पाकिस्तान के बीच हर मैच को जंग की तरह पेश किए जाने पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में...

ICC CWC 2019: विराट कोहली बोले- PAK के खिलाफ जीत या हार से टूर्नामेंट खत्म नहीं होगा
भाषा। ,मैनचेस्टर। Sun, 16 Jun 2019 06:38 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और पाकिस्तान के बीच हर मैच को जंग की तरह पेश किए जाने पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा कि मैच में भारतीय टीम का ध्यान बड़े लक्ष्य पर होगा और विश्व कप के सबसे बहुप्रतीक्षित मैच के नतीजे के बाद टूर्नामेंट खत्म नहीं हो जाएगा। विराट कोहली को इस मैच को लेकर लोगों के जुनून के बारे में पता है लेकिन वह नहीं चाहते कि एक मुकाबले से किसी की सोच बदले। 
         
विराट कोहली से बाहरी दबाव और इस मुश्किल मुकाबले को लेकर छह-सात बार सवाल किया गया लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा बोलना सही नहीं समझा। भारतीय कप्तान ने कहा, 'मैच एक निश्चित समय पर शुरू होगा और एक निश्चित समय पर खत्म होगा। आप अच्छा प्रदर्शन करें या ना करें यह जिंदगी भर चलने वाला नहीं है। हम मैच में जीते या हारें, यह टूर्नामेंट खत्म नहीं हो जाएगा बल्कि आगे भी जारी रहेगा और हमारा ध्यान बड़े लक्ष्य पर रहना चाहिए। कोई भी व्यक्ति दूसरों की तुलना में अधिक दबाव नहीं लेता है।'

READ ALSO: ICC WC 2019 INDvPAK: जानें दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI, पिच और मौसम का मिजाज

दबाव सभी ग्यारह खिलाड़ी साझा करते हैं:विराट    
भारतीय कप्तान ने कहा, 'ग्यारह खिलाड़ी जिम्मेदारी साझा करते हैं। मौसम किसी के हाथ में नहीं है। हमें यह देखना होगा कि हमें खेलने कितना मौका मिल रहा है। हमें किसी भी स्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार होने की जरूरत है। मैं कुछ भी ऐसा नहीं कहूंगा जिससे टीआरपी मिले, ना ही कुछ ऐसा कहूंगा जो खबरों में बना रहे। जब भी मैं किसी गेंदबाज का सामना करता हूं तो मैं सिर्फ लाल या सफेद गेंद देखता हूं। मैं गेंदबाज के कौशल का सम्मान करता हूं। मैंने रबाडा के लिए यही कहा था।' विराट कोहली ने हालांकि यह स्पष्ट किया कि अच्छे गेंदबाजों का अच्छी तरह से परखने की जरूरत है।

हम प्रशंसकों की तरह नहीं सोच सकते : विराट    
कोहली ने कहा, 'विश्व क्रिकेट में जो भी गेंदबाज प्रभावित करते हैं, आपको उनकी ताकत से सावधान रहना चाहिए। लेकिन इसके साथ ही आप में इतना आत्मविश्वास होना चाहिए कि आप किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रन बना सकें। मैच का नतीजा सिर्फ मेरे या उसके (आमिर) प्रदर्शन से नहीं होगा। मैं प्रशंसकों से अलग तरह से सोचने के लिए नहीं कह सकता। हमारे पास खेल के लिए एक पेशेवर दृष्टिकोण है क्योंकि हम बहुत भावुक या उत्साहित नहीं हो सकते। इसलिए, खिलाड़ियों की मानसिकता प्रशंसकों से अलग होगी।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें