विराट कोहली का WTC 2023 Final पर बड़ा बयान, बताया कैसे जीता जा सकता है खिताब
विराट कोहली का WTC 2023 Final पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बताया किस खिताब कैसे जीता जा सकता है। उनका मानना है कि जो टीम परिस्थिति और पिच को समझ जाएगी, वही खिताब जीत जाएगी।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज विराट कोहली ने 7 जून से लंदन के द ओवल में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि WTC का चैंपियन कैसे बना जा सकता है और कौन सी टीम खिताब जीत सकती है। विराट कोहली दूसरी बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलेंगे। पिछली बार वे टीम के कप्तान थे।
विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे लगता है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में द ओवल की कंडीशन्स चुनौतीपूर्ण होंगी। हमें फ्लैट विकेट नहीं मिलेगा और बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है। हमें अधिक ध्यान केंद्रित करने और स्थिति और परिस्थितियों को अनुकूलित करने की आवश्यकता है। आपको अधिक ध्यान और अनुशासन रखना होगा।"
दिग्गज बल्लेबाज ने आगे बताया कि कैसे खिताब जीता सकता है। उन्होंने कहा, "डब्ल्यूटीसी फाइनल में यह सिर्फ एक मैच है, जो भी टीम परिस्थितियों और पिच को समझने और उसे एडैप्ट करने में सक्षम होगी, वही टीम मैच जीत जाएगी। अनुकूलता ही सफलता की कुंजी है। और यही WTC फाइनल की खूबसूरती है।"
WTC के दूसरे संस्करण में फिसड्डी रहे भारतीय बल्लेबाज, टॉप 10 से भी रहे कोसों दूर
उन्होंने आगे ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत की प्रतिद्वंदिता पर कहा, "शुरुआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वंद्विता देखी गई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीतने के बाद प्रतिद्वंद्विता सम्मान में बदल गई है। अब जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हो तो सम्मान दिखता है कि उन्होंने हमें टेस्ट में हराया है।"
