फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटविराट बयानः पोटिंग से बराबरी के बाद सचिन पर बोले कोहली, 49 सेंचुरी के विश्व रिकॉर्ड को...

विराट बयानः पोटिंग से बराबरी के बाद सचिन पर बोले कोहली, 49 सेंचुरी के विश्व रिकॉर्ड को...

श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। इसमें कैप्तन कोहली सबसे आगे हैं। रिकी पोटिंग के 30 वनडे सेंचुरी की बराबरी करने पर...

विराट बयानः पोटिंग से बराबरी के बाद सचिन पर बोले कोहली, 49 सेंचुरी के विश्व रिकॉर्ड को...
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,दिल्लीTue, 05 Sep 2017 11:25 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। इसमें कैप्तन कोहली सबसे आगे हैं। रिकी पोटिंग के 30 वनडे सेंचुरी की बराबरी करने पर कोहली ने कहा कि मेरे लिए यह काफी सम्मान की बात है। बता दें कि सचिन के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इसी पर बात करते हुए कोहली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के विश्व रिकॉर्ड के करीब भी पहुंचने के लिए उन्हें जीतोड़ मेहनत करनी होगी। 

Team Selection: टी20 मैच से पहले श्रीलंका ने किया टीम का चयन, सात नए खिलाड़ी टीम का हिस्सा

कोहली ने कहा कि, 'सचिन अभी काफी आगे हैं और उनके रिकॉर्ड तक जाने और तोड़ने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी होगी। और उसके बारे में मैं अभी सोच भी नहीं रहा। अगर मैं 90 पर नॉटआउट रहा और टीम जीत जाती है तो मेरे लिए वही काफी है।' इतना ही नहीं, 'रिकी पोंटिग के बराबर पहुंचना सम्मान की बाती है। आप इसका लक्ष्य लेकर नहीं खेलते कि हमें किस खिलाड़ी के रिकॉर्ड को ब्रेक करना है और किस खिलाड़ी महान खिलाड़ी और बल्लेबाज हैं।' 

IPL नीलामी: अब टीम इंडिया से ज्यादा IPL मैच से होगी BCCI की कमाई

कोहली ने आगे बताया कि, 'मैं टीम के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश करता हूं। आप रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते लेकिन आंकड़ों को अनदेखा नहीं किया जा सकता।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें