फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIndia vs England: विराट कोहली ने बताया, युवा खिलाड़ियों के आने से टीम को टी20 सीरीज में मिलेगा यह फायदा

India vs England: विराट कोहली ने बताया, युवा खिलाड़ियों के आने से टीम को टी20 सीरीज में मिलेगा यह फायदा

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि युवा खिलाड़ियों के टीम में आने से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की बैटिंग को गहराई मिलेगी और टीम खुलकर खेल सकेगी। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ...

India vs England: विराट कोहली ने बताया, युवा खिलाड़ियों के आने से टीम को टी20 सीरीज में मिलेगा यह फायदा
एजेंसी,नई दिल्लीThu, 11 Mar 2021 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि युवा खिलाड़ियों के टीम में आने से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की बैटिंग को गहराई मिलेगी और टीम खुलकर खेल सकेगी। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ खिलाड़ी टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं और आईपीएल में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें टीम में शामिल किया गया है। टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। 

शाहिदी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज

विराट कोहली ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए कहा, 'हम पास्ट में एक ढर्रे पर खेलते आए हैं । इस टीम को देखें तो जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, उनके जरिए कुछ समस्याओं का हल निकालने की कोशिश की गई है। वे खिलाड़ी जो बल्ले से 'एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं या वैसे खेल सकते हैं जिसकी टी20 क्रिकेट में जरूरत है । आईपीएल में ये लगातार अच्छा खेलते आए हैं लिहाजा उन पहलुओं को ध्यान में रखकर इन्हें लिया गया । अब यह देखना रोचक होगा कि ये पांच मैचों में कैसे खेलते हैं। विश्व कप से पहले हमें ये ही पांच मैच खेलने हैं और हम देखना चाहते हैं कि ये खिलाड़ी कैसा खेलते हैं । जड़ेजा टीम में नहीं है जो फिट होने पर लौटेंगे । उनके अलावा टीम में जरूरी संतुलन है।'

शॉ ने अकेले दम पर मुंबई को पहुंचाया फाइनल में, UP से होगी खिताबी जंग

कोहली ने कहा कि वह एक ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जो बिना किसी दबाव के बढ़िया क्रिकेट खेल सके। उन्होंने कहा, 'इन खिलाड़ियों के आने से बल्लेबाजी में और गहराई आई है । हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो बिना किसी दबाव के उन्मुक्त क्रिकेट खेलती है । हमारे पास आक्रामक बल्लेबाज हैं जो किसी भी मौके पर मैच का नक्शा बदल सकते हैं।' विराट कोहली ने बताया कि पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करते दिखाई देंगे और शिखर धवन तीसरे ओपनर की भूमिका निभाएंगे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें