विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने 'दम' दिखाकर मनाया एशिया कप जीतने का जश्न- Video
श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से मिली जीत के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया एशिया कप का फाइनल मुकाबला सिर्फ 21.3 ओवर तक चला और नतीजा भारत के हक में रहा। भारतीय तेज गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी और इसमें सबसे बड़ा योगदान मोहम्मद सिराज का रहा, जिन्होंने एक ही ओवर में चार विकेट लेते हुए कुल 6 विकेट झटके और खिताबी मुकाबला जीतने में बड़ी भूमिका निभाई। मुकाबला एकतरफा होने की वजह से मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा जोशीला जश्न नहीं देखने को मिला लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टैंड में खड़े लोग की तरफ इशारा करते हुए जीतने की खुश जाहिर करते दिखे।
श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में रोहित, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन फील्डिंग में उनका जर्बदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा मैच खत्म होने के बाद ग्राउंड पर जाते दिखे, इस दौरान बाउंड्री लाइन के बाहर से ही रविंद्र जडेजा ने बाएं हाथ से स्टैंड में मौजूद किसी को हैलो किया, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने हाथ ऊपर करके जीत की खुशी जाहिर की।
Asia Cup Final : भारत ने जीता एशिया कप, लेकिन पाकिस्तान बन गई नंबर वन वनडे टीम, आखिर ऐसा कैसे हुआ?
एशिया कप वनडे के इतिहास में केवल दूसरा मौका था, जबकि सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। वर्तमान एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था। यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। सिराज वनडे क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वह आशीष नेहरा के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लिए। कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज और मोहम्मद सिराज को उनके करियर बेस्ट परफार्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
