फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटछोले भठूरे, राजमा चावल, दाल मखनी, गुलाब जामुन, जानें चीट डे पर क्या-क्या खाना चाहते हैं विराट कोहली

छोले भठूरे, राजमा चावल, दाल मखनी, गुलाब जामुन, जानें चीट डे पर क्या-क्या खाना चाहते हैं विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने फिटनेस की किन ऊंचाइयों को छुआ है, यह उनके खेल और स्टेमिना में साफ झलकता है। विराट अक्सर इस बात का जिक्र करते रहते हैं कि अपने फिटनेस स्तर को इस ऊंचाई तक...

छोले भठूरे, राजमा चावल, दाल मखनी, गुलाब जामुन, जानें चीट डे पर क्या-क्या खाना चाहते हैं विराट कोहली
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 19 May 2020 12:49 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने फिटनेस की किन ऊंचाइयों को छुआ है, यह उनके खेल और स्टेमिना में साफ झलकता है। विराट अक्सर इस बात का जिक्र करते रहते हैं कि अपने फिटनेस स्तर को इस ऊंचाई तक बनाए रखने के लिए अपनी खाने की आदतों में काफी बदलाव किया है। हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन में कोहली ने बताया कि अगर वह खुद को कुछ भी खाने के लिए एक दिन दें, तो वह क्या-क्या खाएंगे।

सुनील छेत्री ने विराट कोहली से पूछा, ''अगर आपको बिना किसी मानसिक या शारीरिक तनाव के खाने के लिए एक दिन दिया जाता है, तो आप क्या खाएंगे?'' इस सवाल के जवाब में बिना वक्त गंवाए विराट कोहली ने अपने पूरे दिन के खाने का प्लान बताना शुरू कर दिया। उन्होंने सभी फूड के बारे में विस्तार से बताया, जो वह खाना चाहते हैं। भारतीय बल्लेबाज को स्ट्रीट फूड पसंद है और उन्होंने कहा कि छोले भटूरे उनकी इस लिस्ट में जरूर शामिल होंगे।

जब सुनील छेत्री के साथ लाइव चैट सेशन के बीच आया विराट कोहली की मां का फोन- देखें Video

छोले भठूरे और लस्सी के साथ नाश्ता
विराट कोहली ने कहा, ''क्योंकि यह खाने के बारे में है, इसलिए मैं सुबह जल्दी उठ जाऊंगा। मेरे अंदर एक बड़ा फूडी छिपा हुआ है। बस मैं उनसे बाहर नहीं आने देता हूं। तो सबसे पहले मैं मारी बिस्किट लूंगा, फिर उसके बाद दूध के ऊपर से मलाई निकालूंगा और 20 बिस्टिक के साथ एक सैंडविच बनाऊंगा। फिर इसे फ्रिज में रख दूंगा। यह नाश्ते के बाद मेरी स्वीट डिश होगी।'' विराट ने आगे कहा, ''इसके बाद मैं अचार के साथ दो प्लेट छोले-भठूरे खाऊंगा और इसके बाद सदर बाजार की लस्सी। इसके बाद मैं फ्रिज में रखे हुए वह बिस्किट खाऊंगा।''

लंच में दो फुल प्लेट राजमा चावल
लंच के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने बताया कि उन्हें राजमा चावल से कितना प्यार है। राजमा चावल क्लासिक नॉर्थ इंडियन डिश है। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि वह मीट छोड़ चुके हैं और वेगन बन गए हैं। इसलिए अपने लंच में कोई नॉनवेज आइटम नहीं रखेंगे। 

विराट कोहली ने आगे कहा, ''नाश्ते के बाद कुछ देर आराम करूंगा। इसके बाद लंच में मैं दो फुल प्लेट राजमा चावल खाऊंगा। वहीं, इवनिंग स्नैक्स में, मैं नॉर्मल सॉस नहीं, बल्कि हॉट एंड स्वीट सॉस के साथ पनीर पैटी खाऊंगा।''

VIDEO:विराट कोहली और सुनील छेत्री ने सुनाए अपनी पिटाई के मजेदार किस्से, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

विराट के डिनर में होंगी ये चीजें शामिल
विराच कोहली ने डिनर के बारे में बताते हुए कहा, ''रात के खाने में दाल मखनी, गार्लिक नान, पनीर खुरचन और आइसक्रीम के साथ गुलाब जामुन खाऊंगा। लेकिन इसके बाद भी मैं नहीं सोऊंगा। मैं वॉक के लिए जाऊंगा और बाहर कसाटा आइसक्रीम खाऊंगा। इसके बाद मैं माउथ फ्रेशनर लूंगा।''

विराट कोहली का इस पूरे दिन के खाने के प्लान के बारे में सुनकर सुनील छेत्री ने कहा कि वह भारतीय कप्तान को उनके चीट पर ज्वाइन करना चाहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें