फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटहम साथ-साथ हैं: इस मामले में मुकुंद के सपोर्ट में उतरे कैप्टन विराट कोहली और अश्विन

हम साथ-साथ हैं: इस मामले में मुकुंद के सपोर्ट में उतरे कैप्टन विराट कोहली और अश्विन

कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय क्रिकेटरों ने अपने साथी खिलाड़ी अभिनव मुकुंद के नस्

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 11 Aug 2017 05:04 PM

अभिनव का बोल्ड स्टेटमेंट

अभिनव का बोल्ड स्टेटमेंट1 / 2

कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय क्रिकेटरों ने अपने साथी खिलाड़ी अभिनव मुकुंद के नस्ली टिप्पणियों के खिलाफ अपनाए गए कड़े रवैये का समर्थन किया। कोहली और अश्विन सोशल मीडिया के जरिए मुकुंद के सपोर्ट में उतरे।

विराट ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बहुत सही कहा अभिनव मुकुंद।' मुकुंद ने  सोशल मीडिया पर नस्लवादी टिप्पणियों पर करारा जवाब देते हुए कहा था कि अपनी त्वचा के रंग के कारण वो खुद सालों से ये अपमान झेलते आए हैं। केवल कोहली ही नहीं रविचंद्रन अश्विन और हादर्कि पांड्या ने भी उनका समर्थन किया।

फैन ने धोनी को कहा बोल्ट से तेज तो श्रीलंका के Ex-कैप्टन ने दिया ऐसा करारा जबाव

Top 5 : मिलिए इंडियन टीम के पांच डार्क हैंडसम क्रिकेटर्स से

आगे की स्लाइड में देखें मुकुंद के इस ट्वीट पर किसने क्या लिखा...
 

अश्विन और पांड्या के अलावा गुट्टा ने भी दिया साथ

अश्विन और पांड्या के अलावा गुट्टा ने भी दिया साथ2 / 2

अश्विन ने लिखा, 'पढ़ें और सीखें, इसे बड़ा मसला नहीं बनाएं क्योंकि ये किसी की भावनाएं हैं।' यहां तक कि बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा भी मुकुंद का बयान पढ़ने के बाद उनके समर्थन में आईं। अपने ट्विटर पेज पर एक बयान में मुकुंद ने त्वचा के रंग को लेकर भेजे गए कुछ संदेशों पर निराशा जताई है। मुकुंद ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में पहला टेस्ट खेलकर दूसरी पारी में 81 रन बनाये थे।

तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि उनके बयान में भारतीय क्रिकेट टीम के किसी सदस्य से कोई सरोकार नहीं है।