फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटधौनी या विराट कौन हैं वनडे का बेस्ट कैप्टन? जानिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की राय

धौनी या विराट कौन हैं वनडे का बेस्ट कैप्टन? जानिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की राय

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने महेंद्र सिंह धौनी को लिमिटेड ओवर का इस युग का सबसे बेहतरीन बताया है। उन्होंने विराट कोहली के बारे में कहा, कोहली की ऊर्जा और उत्साह उन्हें टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट...

धौनी या विराट कौन हैं वनडे का बेस्ट कैप्टन? जानिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की राय
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 09 Oct 2019 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने महेंद्र सिंह धौनी को लिमिटेड ओवर का इस युग का सबसे बेहतरीन बताया है। उन्होंने विराट कोहली के बारे में कहा, कोहली की ऊर्जा और उत्साह उन्हें टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट कप्तान बनाता है। उन्होंने कहा, इयोन मोर्गन का 50 ओवर क्रिकेट में उदय हुआ है। धौनी अब अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी नहीं करते, लेकिन सफेद बाल क्रिकेट में मैंने जितने कप्तान देखें हैं, वह बेस्ट हैं। 

माइकल वॉन ने कहा, ''जिस तरह वह विकेट के पीछे से सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं, नए-नए विचार लाते हैं, दबाव झेलते हैं, वह देखने योग्य है। वह बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते रहे है।'' उन्होंने कहा, विराट बेहद प्रतिभाशील बल्लेबाज हैं। उनमें जीवन भरा पड़ा है। जिस तरह वह कप्तानी करते हैं वह मुझे पसंद आता है।''

विराट बोले- कुलदीप जानते हैं क्यों वो प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं हैं

वॉन ने कहा कि अधिकांश कप्तानी ऑफ दि फील्ड ही होती है, लेकिन मजूबत ब्रेन के लोग अपनी रणनीति के सहारे चीजों को अपने पक्ष में मैनेज करते हैँ। उन्होंने कहा, ''आपके पास एक क्रिकेटिंग ब्रेन होना जरूरी है। साथ ही खिलाड़ियों को मैनेज करते की क्षमता भी चाहिए। यह भी जरूरी है कि आप खुद को पब्लिक के बीच किस तरह दिखाते हो, किस तरह मीडिया को डील करते हो। कप्तान टीम को एक विजन देता है कि उन्हें अगले कुछ माह में क्या हासिल करना है।''

महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में भारत ने 2007 में टी-20 का वर्ल्ड कप जीता, इसके बाद 2011 में उनके नेतृत्व में ही भारत ने विश्व कप जीता। 2013 में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में बड़ी सफलता धौनी के नेतृत्व में मिली। 

रवि शास्त्री ने कहा- धौनी अगर टीम में वापसी नहीं करना चाहते हैं तो वो...

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले धौनी के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा था, ''देखिए अनुभव हमेशा अहम होता है। कई बार ऐसा हो चुका है कि लोग खिलाड़ी को लगभग भूलने लगते हैं, लेकिन वही खिलाड़ी फिर अच्छा परफोर्म करता है और लोगों को गलत साबित करता है। कई बार हम यह देख चुके हैं। धौनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह हमेशा भारतीय क्रिकेट के बारे में सोचते हैं। उनका माइंडसेट ऐसा है जिसमें वह युवाओं को ज्यादा अवसर देते हैं।''
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें