फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAsia Cup 2022: विराट कोहली का ज्यादा T20 मैच नहीं खेलना चिंता की बात, बचपन के कोच राजकुमार शर्मा

Asia Cup 2022: विराट कोहली का ज्यादा T20 मैच नहीं खेलना चिंता की बात, बचपन के कोच राजकुमार शर्मा

विराट ने 2010 में पहली बार एशिया कप में डेब्यू किया था। वह अब 2010, 2012, और 2016 के बाद चौथी बार एशिया कप में खेलने जा रहे हैं। एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में कोहली ने 16 मैचों में 766 रन बनाए हैं।

Asia Cup 2022: विराट कोहली का ज्यादा T20 मैच नहीं खेलना चिंता की बात, बचपन के कोच राजकुमार शर्मा
Ezaz Ahmadलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 17 Aug 2022 07:27 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

विराट कोहली के फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा जारी है। किंग काेहली के लिए आगामी एशिया कप 2022 काफी अहम होने वाला है। विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान को लेकर अपनी राय दी है। इंग्लैंड दौरे पर एक भी अर्धशतक नहीं लगाने वाले कोहली को हाल में वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया था। हालांकि अब वह एशिया कप से टीम में वापसी करने जा रहे हैं। कोहली की वापसी पर बात करते हुए उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि कोहली पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले से वापसी करेगा।

एशिया कप ना सही, टी20 वर्ल्ड कप तक फिट हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल

उन्होंने हालांकि साथ ही कहा कि उन्हें इस बात की चिंता है कि विराट ने एशिया कप 2022 से पहले ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले हैं। कोच राजकुमार ने इंडिया न्यूज से कहा, ''थोड़ी सी चिंता है कि उन्होंने बहुत अधिक टी20 मैच नहीं खेले हैं। लेकिन मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं क्योंकि वह बहुत अच्छी तैयारी कर रहा है। वह बेहद सकारात्मक है और तरोताजा होकर वापस आ रहा है। इसलिए यह बहुत ज्यादा चिंता वाली बात नहीं है।'' 

शर्मा ने साथ ही कहा कि कोहली एशिया कप 2022 में भारत के आक्रामक बल्लेबाजी दृष्टिकोण को अपनाएंगे। उन्होंने कहा, ''वह एक बड़ा खिलाड़ी है, वह जानता है कि उसे कैसे रन बनाने हैं, और किस स्ट्राइक रेट पर उसे बल्लेबाजी करनी है। भारतीय टीम का खाका निश्चित रूप से बदल गया है, लेकिन सभी ने विराट की अनुकूलन क्षमता को देखा है, वह टीम की आवश्यकताओं के अनुसार खेलता है।''

आंद्रे रसेल ने कहा- वेस्टइंडीज टीम में वापसी करना चाहता हूं, पर कुछ शर्तों के साथ 

एशिया कप में विराट कोहली का प्रदर्शन 

विराट ने 2010 में पहली बार एशिया कप में डेब्यू किया था। वह अब 2010, 2012, और 2016 के बाद चौथी बार एशिया कप में खेलने जा रहे हैं। एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में कोहली ने 16 मैचों में अब तक 63.83 की औसत से 766 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम तीन शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) में कोहली ने पांच मैचों में 76.50 की औसत से 153 रन बनाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें