IPL 2023 से पहले सामने आया विराट कोहली का नया लुक, हेयर स्टाइलिस्ट को दिया ये नाम
IPL 2023 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली का नया लुक सामने आया है। चेन्नई वनडे मैच के बाद उन्होंने नया लुक अपनाया है और अपने हेयर स्टाइलिस्ट को जादूगर बताया है।

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली जल्द अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ने वाले हैं। भारतीय टीम ने आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 22 मार्च को खेला और अब सीधे भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2023 में नजर आएंगे। इस बीच खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजियों के साथ जुड़ रहे हैं, लेकिन नए-नए अवतार में नजर आ रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली कहां पीछे रहने वालों में थे।
विराट कोहली ने भी गुरुवार को अपने हेयर स्टाइलिस्ट से नया हेयर कट लिया और इस नए लुक को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इस तरह विराट कोहली भी आईपीएल में नए लुक के साथ नजर आने वाले हैं। विराट कोहली ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट को जादूगर नाम दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उनके हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम भी नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली को नए लुक में प्रेजेंट करने वाले आलिम हाकिम फेमस हेयर स्टाइलिस्ट हैं। दर्जनों सेलिब्रेट के साथ उनका संबंध है और वे उनके फैन हैं, क्योंकि आलिम ही ऐसे शख्स हैं, तमाम हस्तियों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। विराट कोहली भी उसी लिस्ट का हिस्सा हैं। विराट इस लुक के साथ इंडियन स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स शो में भी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए।