फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटनहीं खत्म हुआ विराट कोहली-नवीन-उल-हक का झगड़ा! मुंबई इंडियंस की जीत पर LSG गेंदबाज की पोस्ट वायरल

नहीं खत्म हुआ विराट कोहली-नवीन-उल-हक का झगड़ा! मुंबई इंडियंस की जीत पर LSG गेंदबाज की पोस्ट वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच अभी भी सबकुछ ठीक नहीं हुआ है।

नहीं खत्म हुआ विराट कोहली-नवीन-उल-हक का झगड़ा! मुंबई इंडियंस की जीत पर LSG गेंदबाज की पोस्ट वायरल
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 10 May 2023 10:22 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के दौरान आपस में भिड़े विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच की दूरियां अभी तक कम नहीं हुई हैं। अब यह लड़ाई कुछ अलग अंदाज में आगे बढ़ रही है। हाल में जब लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) की टीम गुजरात टाइटन्स से हारी थी, तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की तारीफ की थी और अब जब मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को धोया है, तो एलएसजी के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसी पोस्ट शेयर कीं, जो देखकर लग रहा है कि वह विराट को चिढ़ाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ेंः MI के खिलाफ इस चूक की वजह से हारी RCB, डुप्लेसी ने बताया असली कारण

1 मई को आरसीबी और एलएसजी के बीच खेले गए मैच के दौरान विराट और नवीन उल हक में काफी ज्यादा बहस हो गई थी। मैदान पर ये दोनों खिलाड़ी भिड़े थे, वहीं मैच खत्म होने के बाद एलएसजी मेंटॉर गौतम गंभीर की लड़ाई विराट से हो गई थी। विराट कोहली और गौतम गंभीर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया था, जबकि नवीन उल हक पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा था। अब दोनों की लड़ाई भले ही डायरेक्ट ना हो, लेकिन उनकी इंस्टा स्टोरी देखकर फैन्स समझ गए हैं कि दोनों के बीच चीजें अभी तक सामान्य नहीं हो पाई हैं।

 

रोहित के साथ हुई नाइंसाफी, गलत आउट देने पर पूर्व क्रिकेटर भड़के

वहीं जब एलएसजी और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच हुआ था, तब विराट ने राशिद खान के कैच की और ऋद्धिमान साहा की पारी की तारीफ करते हुए इंस्टा स्टोरी शेयर की थी। ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के बीच अब भी कोल्ड वॉर जारी है और फिलहाल इसका अंत होता नजर नहीं आ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें