फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटविराट कोहली ने बताया उन दो खिलाड़ियों का नाम, जो उनके लिए हैं 'क्रिकेट के GOAT'

विराट कोहली ने बताया उन दो खिलाड़ियों का नाम, जो उनके लिए हैं 'क्रिकेट के GOAT'

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने उन दो पसंदीदा खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो उनके लिए 'क्रिकेट में GOAT' यानी क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल हैं। ये सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स हैं। 

विराट कोहली ने बताया उन दो खिलाड़ियों का नाम, जो उनके लिए हैं 'क्रिकेट के GOAT'
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 29 Mar 2023 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को उन दो बल्लेबाजों का नाम बताया, जिन्हें वह 'सर्वकालिक महान' मानते हैं। विराट ने यह भी कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रिकेट की गतिशीलता को पूरी तरह से बदल दिया। विराट कोहली एक तरह से इन दोनों बल्लेबाजों को अपना आदर्श भी मानते हैं। 

आरसीबी के एक पॉडकास्ट वीडियो में विराट कोहली ने कहा, "मैंने हमेशा दो नाम लिए हैं, सचिन तेंदुलकर और सर विव रिचर्ड्स, जो क्रिकेट के GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) हैं। सचिन मेरे हीरो हैं। इन दोनों ने अपनी पीढ़ी में बल्लेबाजी में क्रांति लाने का काम किया है और क्रिकेट की गति को पूरी तरह से बदल दिया है। इसलिए मुझे लगता है कि वे दो महानतम हैं।"

सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स दोनों के आंकड़े विराट की बातों को सही ठहराते हैं। 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सचिन ने 48.52 के औसत से 34357 रन बनाए हैं, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, विव रिचर्ड्स को अपने समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता था। वह 1975 और 1979 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली वेस्ट इंडीज टीम का हिस्सा थे।

नसीम शाह ने अपनी मां को याद करते हुए डाली ये इंस्टा स्टोरी, लेकिन बाद में कर दिया डिलीट

उन्होंने 121 टेस्ट मैचों में 50.23 के औसत से 24 शतक और 45 अर्धशतकों के साथ 8540 रन बनाए। उन्होंने 187 एकदिवसीय मैचों में 47 के औसत से 6721 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन दुनिया एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। 100 से ज्यादा शतक इंटरनेशन क्रिकेट में बनाए हैं और वे अभी भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।  

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।