फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvSL: टी20 सीरीज से पहले आलिम हाकिम से हेयरकट करा विराट कोहली ने बदला अपना लुक- देखें फोटो

INDvSL: टी20 सीरीज से पहले आलिम हाकिम से हेयरकट करा विराट कोहली ने बदला अपना लुक- देखें फोटो

भारत और श्रीलंका के बीच 5 जनवरी से तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बदले हुए लुक में नजर आएंगे। स्विट्जरलैंड से लौटने के बाद विराट कोहली अपने...

INDvSL: टी20 सीरीज से पहले आलिम हाकिम से हेयरकट करा विराट कोहली ने बदला अपना लुक- देखें फोटो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 02 Jan 2020 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और श्रीलंका के बीच 5 जनवरी से तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बदले हुए लुक में नजर आएंगे। स्विट्जरलैंड से लौटने के बाद विराट कोहली अपने फेवरेट हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम के पास पहुंचे और नया हेयरकट करा लिया है। विराट के ऊपर ये नया हेयरकट काफी जंच भी रहा है। विराट 1 जनवरी देर रात ही स्वदेश लौटे और 2 जनवरी को अपना लुक भी बदल लिया। आलिम हाकिम सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट हैं और विराट के अलावा हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह युजवेंद्र चहल जैसे क्रिकेटरों का भी हेयरकट कर चुके हैं।

विराट ने इस तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है। भारत ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 22 दिसंबर को खेला था, उसके बाद मिले ब्रेक में विराट अपनी पत्नी अनुष्का के साथ छुट्टियां मनाने स्विट्जरलैंड चले गए थे। विराट कोहली लेटेस्ट ट्रेंड फॉलो करने वाले क्रिकेटर हैं। एक नजर डालते हैं विराट के नए लुक पर-

स्विट्जरलैंड से छुट्टियां मनाकर स्वदेश लौटे विराट और अनुष्का- Pics

IPL: राजस्थान रॉयल्स में इश सोढ़ी की वापसी, लेकिन रोल होगा बिल्कुल अलग

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KohliSensation (@virat_kohli_18_club) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

New Haircut 💇‍♂️😍💖

A post shared by KohliSensation (@virat_kohli_18_club) on

भारत बनाम श्रीलंका टी20 शेड्यूल

पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, 5 जनवरी, गुवाहाटी, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 7 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 10 जनवरी, पुणे, शाम 7 बजे से

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर।

टीम सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीमः लसिथ मलिंगा (कप्तान), दनुष्का गुणातिलाका, अविष्का फर्नांडो, एंजलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उडाना, भनुका राजपक्षे, ओशाडा फर्नांडो, वनिंदु हसरंगा, लहिरु कुमारा, कुसल मेंडिस, लक्षन संदाकन, कसुन रजीता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें