फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटग्रीम स्वान ने गिनाए भारत के तीन 'ट्रम्प कार्ड', क्या विराट कोहली को रखा इस खास लिस्ट में?

ग्रीम स्वान ने गिनाए भारत के तीन 'ट्रम्प कार्ड', क्या विराट कोहली को रखा इस खास लिस्ट में?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के पांचवें रिशेड्यूल्ड टेस्ट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्वान ने इंग्लैंड को विराट कोहली समेत भारत के तीन खिलाड़ियों से सावधान रहने की सलाह ही है।

ग्रीम स्वान ने गिनाए भारत के तीन 'ट्रम्प कार्ड', क्या विराट कोहली को रखा इस खास लिस्ट में?
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 28 Jun 2022 10:54 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड और भारत के बीच मोस्ट अवेटेड टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जाना है। 2021 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कोरोना के चलते स्थगित करना पड़ा था। इस सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है और अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 1 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मैच को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं। ग्रीम स्वान ने इंग्लैंड की टीम को भारत के तीन खिलाड़ियों से सावधान रहने की सलाह दी है।

रन चेज में इंग्लैंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बनी ऐसा करने वाली पहली टीम!

इंग्लैंड के लिए 60 टेस्ट में 255 विकेट लेने वाले 43 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय टीम के बारे में कहा, 'मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली अहम खिलाड़ी होंगे। कोहली अगर रूट की तरह खुल कर खेलेंगे तो यह देखना शानदार होगा।'

स्वान ने गिनाए कई कारण, क्यों भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी

उन्होंने कहा, 'विराट कमाल के खिलाड़ी हैं और अगर जसप्रीत ने गेंदबाजी में लय पकड़ ली तो ड्यूक गेंद से उनका सामना करना काफी मुश्किल होगा।' काउंटी क्रिकेट में हाल में दो दोहरे शतक के साथ चार शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हुए स्वान ने कहा कि इससे टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को फायदा होगा। उन्होंने कहा, 'ससेक्स के लिए उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया, यह भारत के लिए फायदे की बात है। सीजन की शुरुआत में ऐसे खिलाड़ी के इंग्लैंड में होने से फायदा होगा क्योंकि उस समय गेंद काफी हरकत करती है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें