फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोईन खान ने विराट कोहली की तारीफ में कही ये बातें

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोईन खान ने विराट कोहली की तारीफ में कही ये बातें

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा पीढ़ी के बल्लेबाजों में अकेले हैं, जो कई रिकॉर्ड तोड़कर लीजैंड बन सकते हैं। पूर्व टेस्ट कप्तान ने कहा कि...

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोईन खान ने विराट कोहली की तारीफ में कही ये बातें
एजेंसी,कराचीSat, 08 Feb 2020 12:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा पीढ़ी के बल्लेबाजों में अकेले हैं, जो कई रिकॉर्ड तोड़कर लीजैंड बन सकते हैं। पूर्व टेस्ट कप्तान ने कहा कि मौजूदा दौर में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का स्तर काफी गिर गया है।

उन्होंने जीटीवी न्यूज से कहा, ''मेरा मानना है कि कोहली मौजूदा पीढी के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जो कई रिकॉर्ड तोड़कर एक लीजैंड बन सकते हैं।'' उन्होंने पाकिस्तानी टीम के क्रिकेटरों पर निराशा जताते हुए कहा, ''मौजूदा पाकिस्तानी टीम में 80 और 90 के दशक जैसे मैच विनर नहीं है। हमारे समय में कई मैच विनर होते थे।''

ब्रेट ली की 150 kmph स्पीड बॉल का युवराज सिंह कैसे करेंगे सामना- VIDEO

उन्होंने कहा, ''महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया। इसकी शुरुआत सौरव गांगुली ने की थी। यही वजह है कि भारत ने इतने बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं और उनकी बेंच स्ट्रेंथ भी जबरदस्त है।''

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में से एक मुश्ताक मोहम्मद ने भी भारतीय क्रिकेट की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार प्रगति के पीछे उसकी मजबूत क्रिकेट प्रणाली का हाथ है। 
         
बर्मिंघम में बसे 76 साल के मुश्ताक ने कहा कि वह बतौर क्रिकेट देश भारत की सफलता से काफी प्रभावित हैं। मुश्ताक ने कहा, ''वे पाकिस्तान और अब कुछ अन्य देशों से आगे हैं क्योंकि उन्होंने एक मजबूत क्रिकेट प्रणाली बना ली है और ऐसा उन्होंने अपने ढांचे में ज्यादा फेरबदल नहीं करके किया है। उनके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अच्छा वेतन मिलता है और उन्होंने मजबूत खिलाड़ियों का पूल बना लिया है।''

NZvsIND: रवींद्र जडेजा के 'रॉकेट थ्रो' से जेम्स नीशाम लौटे पवेलियन, देखें- VIDEO 

उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज रोहित शर्मा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ''कोहली भाग्यशाली है कि उसके पास चुनने के लिए इतने शानदार खिलाड़ियों का पूल है लेकिन वह काफी अच्छा रणनीतिकार है। तकनीक को देखें तो जब भी मैं भारतीय खिलाड़ियों को देखता हूं, वे दिन प्रतिदिन आगे ही बढ़ रहे हैं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें