India vs Australia: विराट कोहली से नंबर-3 की पोजिशन छीनने को लेकर ये क्या बोले श्रेयस अय्यर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार शतक जड़ा। कोहली को पहले दो वनडे से आराम दिया गया था जिस वजह से अय्यर को नंबर-3 पर खेलने का मौका मिला।

India vs Australia: भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे खत्म होने के बाद कहा कि विराट कोहली से नंबर-3 की पोजिशन छीनने की कोई संभावना नहीं है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे से विराट कोहली समेत कई मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में अन्य खिलाड़ियों को परफॉर्म करने का मौका मिला। श्रेयस अय्यर वैसे तो भारत के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हैं, मगर कोहली के टीम में ना होने की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। होल्कर स्टेडियम में अय्यर ने कोहली की पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ 105 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। जब पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में श्रेयस अय्यर से बैटिंग पोजिशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कोहली को लेकर यह बात कही।
सिर एक सिरदर्द अनेक...भारत की धमाकेदर जीत के बाद वायरल हुआ वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट
श्रेयस अय्यर ने कहा 'विराट (कोहली) महान खिलाड़ियों में से एक हैं, उनसे वह (नंबर 3) स्थान छीनने की कोई संभावना नहीं है। मैं जहां भी (किसी भी स्थिति में) बल्लेबाजी करूं, मुझे बस रन बनाते रहने की जरूरत है।'
वर्ल्ड कप 2023 में नंबर वन वनडे टीम के तौर पर उतरेगा भारत, क्या ये वाला लक बनाएगा चैंपियन?
श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से अपनी पीठ की चोट से परेशान चल रहे हैं। सर्जरी के बाद उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की, मगर एशिया कप के दौरान उनकी पीठ में फिर अकड़न हुई जिसकी वजह से वह पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाए। ऐसे में सवाल उठने लगे कि क्या वर्ल्ड कप 2023 के लिए अय्यर का स्क्वॉड में चयन सही है? मगर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ सभी सवालों का जवाब दे दिया है।
माइकल वॉन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2023 वही जीतेगा जो भारत को....
अय्यर ने आगे कहा 'यह मेरे लिए रोलरकोस्टर राइड जैसा था, अब बहुत अच्छा लग रहा है। मेरी टीम के साथी, दोस्त और परिवार मुझे सपोर्ट करने के लिए वहां मौजूद थे। मैं टीवी पर मैच देख रहा था, मैं वहां जाकर मैचों में भाग लेना चाहता था। खुद पर विश्वास करने के लिए आभारी हूं। दर्द और चुभन होती रही, लेकिन मुझे पता था कि मेरा लक्ष्य क्या था। खुशी है कि मैं आज अपनी योजनाओं को पूरी तरह से एक्जीक्यूट करने में सफल रहा। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहता था। मैं अपनी आंखें सेट करना चाहता था, इसी तरह मैं खुद को आत्मविश्वास देता हूं। मैं फ्लेक्सिबल हूं, किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं, चाहे मेरी टीम को मुझसे कुछ भी करने की जरूरत हो। '
