फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरवि शास्त्री ने बताया- इंडियन क्रिकेट में किससे नहीं लिया जा सकता है पंगा

रवि शास्त्री ने बताया- इंडियन क्रिकेट में किससे नहीं लिया जा सकता है पंगा

किसी टीम के कोच के और कप्तान के पद पर जब दो हाइ-प्रोफाइल लोग विराजमान होते हैं, तो ऐसे में यह कह पाना मुश्किल होता है दोनों में से टीम में किसकी बात ज्यादा मानी जाती है। भारतीय क्रिकेट टीम की बात...

रवि शास्त्री ने बताया- इंडियन क्रिकेट में किससे नहीं लिया जा सकता है पंगा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 28 Mar 2020 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

किसी टीम के कोच के और कप्तान के पद पर जब दो हाइ-प्रोफाइल लोग विराजमान होते हैं, तो ऐसे में यह कह पाना मुश्किल होता है दोनों में से टीम में किसकी बात ज्यादा मानी जाती है। भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है। टीम के हेड कोच रवि शास्त्री हैं और तीनों फॉर्मैट में कप्तान विराट कोहली। रवि शास्त्री का कहना है कि टीम के 'बॉस' तो विराट कोहली ही हैं। शास्त्री का मानना है कि विराट टीम को हर मामले में फ्रंट से लीड करते हैं और इस तरह से वो बाकी खिलाड़ियों के लिए भी उदाहरण बन जाते हैं।

स्काय स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट पर नासिर हुसैन ने रवि शास्त्री से सवाल किए। इसी दौरान शास्त्री ने ये सब बातें कहीं। उन्होंने कहा, 'कप्तान ही बॉस होता है और मैं यह हमेशा से मानता हूं। कोचिंग स्टाफ का काम होता है कि वो खिलाड़ियों को तैयार करें, जितनी भी अच्छी तरह से किया जा सकता हो। वो पॉजिटिव, मजबूत और बिना डरे क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हों यह काम कोचिंग स्टाफ का है।'

अपने काम के बारे में बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि मैं मैन-मैनेजर की तरह काम करता हूं। जिसका काम कप्तान के कंधे से बोझ को कम करना है। उन्होंने कहा, 'कप्तान फ्रंट से लीड करते हैं, हां, हमारा काम उनका बोझ कम करना है। वो हर खिलाड़ी के पास जाकर उससे बात नहीं कर सकते, यह मेरा काम है। कप्तान का काम टीम में टोन सेट करना है और बीच में वही पूरा शो चलाते हैं। दुनिया में कोई कोच ऐसा नहीं कर सकता है।'

'फिटनेस के मामले में विराट ने उदाहरण पेश किया है'

शास्त्री ने इसके साथ टीम की बेहतर फिटनेस और फील्डिंग का श्रेय भी विराट कोहली को दिया। उन्होंने कहा, 'जब आप फिटनेस की बात करते हैं, तब लीडरशिप सबसे पहले आती है और यह विराट से आती है। वो ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जिससे कोई भिड़े। वो एक सुबह उठा और उसने कहा, 'अगर मुझे यह खेल खेलना है तो मुझे दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी बनना पड़ेगा, जिससे मैं किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रतिद्वंद्वी का सामना कर सकूं।' इसके बाद उसने फिटनेस के लिए सबकुछ किया।' शास्त्री के मुताबिक अगर कप्तान इस तरह की फिटनेस से उदाहरण सेट करते हैं तो बाकी खिलाड़ी भी प्रेरणा लेते हैं।

'डाइट के लिए भी विराट ने किए बलिदान'

उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ ट्रेनिंग की बात नहीं है, उसने अपनी डाइट में भी काफी बलिदान दिए हैं, वो जिस तरह से जिंदगी को देखता है, वो सबसे अलग है।' फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट से दूर है। कोविड-19 महामारी (कोरोनावायरस संक्रमण) से लगभग पूरी दुनिया ही परेशान है। भारत में भी लॉकडाउन है और इसके चलते सभी क्रिकेटर अपने परिवार वालों के साथ घर में ही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें