फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटविराट कोहली और भी बेहतर कप्तान होते जा रहे हैं और ये डरावना हैः एबी डिविलियर्स

विराट कोहली और भी बेहतर कप्तान होते जा रहे हैं और ये डरावना हैः एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और भी बेहतर कप्तान होते जा रहे हैं और विरोधी टीमों के लिए ये डरावनी स्थिति है। इसके अलावा डिविलियर्स ने...

विराट कोहली और भी बेहतर कप्तान होते जा रहे हैं और ये डरावना हैः एबी डिविलियर्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 22 Oct 2018 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और भी बेहतर कप्तान होते जा रहे हैं और विरोधी टीमों के लिए ये डरावनी स्थिति है। इसके अलावा डिविलियर्स ने टीम इंडिया की भी जमकर तारीफ की। उनका मानना है कि भारत के पास इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका है।

डिविलियर्स ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में इस बार अच्छा मौका रहेगा। भारतीय टीम ने इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के दौरे में अच्छा प्रदर्शन किया था और एक टेस्ट भी जीता था। भारतीय टीम बेशक इंग्लैंड में हार गई लेकिन उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज आसानी से जीती।'

एबी डि विलियर्स ने बताया- आॅस्ट्रेलिया दौरे पर कैसा रहेगा टीम इंडिया का प्रदर्शन?

अंबाती रायुडू के लिए खुशखबरी- 2019 वनडे विश्व कप टीम में स्थान लगभग तय

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके डिविलियर्स ने खास तौर पर भारतीय तेज आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा, 'भारतीय बल्लेबाजी शानदार है, इसे सभी जानते हैं लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजी इस समय दुनिया में बेस्ट है। भारतीय गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पूरी तरह फिट रहने की जरूरत है। दौरे का पहला टेस्ट महत्वपूर्ण होगा जो सीरीज की दिशा तय करेगा।'

'कोहली डरावने होते जा रहे हैं'

कोहली की तारीफ करते हुए डिविलियर्स ने कहा उन्होंने कप्तान के तौर पर पिछले कुछ सालों में अपनी गलती से सबक लिया है। उन्होंने कहा, 'वो शानदार कप्तान हैं और समय के साथ और भी बेहतर होते जा रहे हैं, जो डरावनी पहलू है। बल्लेबाज के तौर पर उन्हें पता है कि उन्हें किस एरिया में सुधार की जरूरत है, ये भी विरोधी टीमों के लिए डरावनी स्थिति है। फिलहाल वो अपने करियर में बहुत अच्छे मुकाम पर हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें