फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटInd vs Pak मैच से पहले विराट कोहली ने श्रीलंका के युवा क्रिकेटरों को किया प्रेरित, देखें वीडियो

Ind vs Pak मैच से पहले विराट कोहली ने श्रीलंका के युवा क्रिकेटरों को किया प्रेरित, देखें वीडियो

एशिया कप 2023 सुपर 4 स्टेज में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले विराट कोहली ने कोलंबो में श्रीलंका के युवा क्रिकेटरों को प्रेरित किया, जो टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान स्टेडियम पहुंचे थे। 

Ind vs Pak मैच से पहले विराट कोहली ने श्रीलंका के युवा क्रिकेटरों को किया प्रेरित, देखें वीडियो
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 09 Sep 2023 01:41 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को श्रीलंका के युवा क्रिकेटरों के साथ प्रेरणादायक बातचीत की। इस दौरान विराट ने अपने बहुमूल्य अनुभव और खेल से जुड़ी कुछ जरूरी बातें साझा कीं। यह बातचीत बीसीसीआई द्वारा अपने ट्विटर पेज पर साझा किए गए एक वीडियो में साफ सुनी जा सकती है। 10 सितंबर को एशिया कप 2023 के सुपर 4 चरण के भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली ने श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों को इंस्पायर किया। 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को युवाओं के साथ क्रिकेट के पहलुओं पर चर्चा करते देखा गया, जिसमें तैयारी के महत्व और शीर्ष स्तर के फिटनेस स्तर को बनाए रखना शामिल था। उन्होंने प्रतिस्पर्धी बढ़त हासिल करने के लिए खेल में छोटे-छोटे पहलुओं पर ध्यान देने के महत्व पर भी जोर दिया। कोलंबो में भारतीय टीम प्रैक्टिस कर रही थी, उसी समय श्रीलंका के युवा क्रिकेटर विराट कोहली से मिले और उनसे अपने काम की बातें जानीं, जो उन्होंने बड़े मंच पर काम आएंगी। 

भारत कोलंबो में अपने लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन के साथ अपने सुपर 4 अभियान की शुरुआत करने के लिए उत्सुक है। पिछले हफ्ते पल्लेकेले में पाकिस्तान के खिलाफ उनका ग्रुप स्टेज का मुकाबला बारिश के कारण बाधित हो गया था। पाकिस्तान की टीम की बल्लेबाजी तक नहीं आई थी। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि ये मैच पूरा हो। वैसे भी एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी ने इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। किसी अन्य मैच के लिए ऐसा नहीं किया गया है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें