फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटएशिया कप 2022 के बाद से विराट जितने इंटरनेशनल रन और किसी ने नहीं बनाए, आंकड़ें उड़ा देंगे होश

एशिया कप 2022 के बाद से विराट जितने इंटरनेशनल रन और किसी ने नहीं बनाए, आंकड़ें उड़ा देंगे होश

एशिया कप 2022 के बाद से टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से जितने इंटरनेशनल रन निकले हैं, दुनिया में और किसी बल्लेबाज ने इस ड्यूरेशन में इतने रन नहीं बनाए हैं।

एशिया कप 2022 के बाद से विराट जितने इंटरनेशनल रन और किसी ने नहीं बनाए, आंकड़ें उड़ा देंगे होश
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 23 Mar 2023 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के बाद से जिस तरह से तीनों फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया है, वह अपने आप में बहुत खास है। नवंबर 2019 से लेकर 8 सितंबर  2022 तक विराट कोहली के बल्ले से एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं निकला था और 8 सितंबर 2022 से लेकर मार्च 2023 के बीच तक विराट तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। विराट कोहली ने इस ड्यूरेशन में कुल पांच इंटरनेशनल शतक ठोके हैं, जिसमें एक टी20, एक टेस्ट और तीन वनडे इंटरनेशनल शतक शामिल हैं।

रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की चोट से दुखी होकर BCCI पर साधा निशाना

एशिया कप 2022 से लेकर अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। विराट इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने इस ड्यूरेशन में 1500 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं। एशिया कप 2022 से लेकर अभी तक विराट कोहली कुल 38 पारियां खेल चुके हैं इस दौरान उन्होंने 53.20 की औसत से 1596 रन बनाए हैं। जिसमें पांच शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।

तीसरे ODI में SKY का खेलना सही फैसला लेकिन... चोपड़ा ने उठाया अलग सवाल

विराट कोहली के खाते में इस समय 75 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके ऊपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल शतकों का शतक लगाया है। वहीं तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने अपने करियर के दौरान 71 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकी थीं। विराट कोहली अपने करियर में 555 पारियों में 53.53 की औसत से 25322 रन बना चुके हैं। 75 सेंचुरी के अलावा उनके खाते में 130 पचासा भी दर्ज हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें