Virat Kohli hilariously trolls Yuzvendra Chahal in front of kids say make fun of spinner lockdown haircut watch funny video विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को किया जमकर ट्रोल, हेयरकट देख बोले, मुझे लगा डॉग्स पीछे पड़ गए - VIDEO, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli hilariously trolls Yuzvendra Chahal in front of kids say make fun of spinner lockdown haircut watch funny video

विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को किया जमकर ट्रोल, हेयरकट देख बोले, मुझे लगा डॉग्स पीछे पड़ गए - VIDEO

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक लाइव चैट सेशन में बच्चों के सामने युजवेंद्र चहल का जमकर मजाक बनाया। स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में युजवेंद्र चहल आखिर में बतौर...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 14 May 2020 09:56 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को किया जमकर ट्रोल, हेयरकट देख बोले, मुझे लगा डॉग्स पीछे पड़ गए - VIDEO

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक लाइव चैट सेशन में बच्चों के सामने युजवेंद्र चहल का जमकर मजाक बनाया। स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में युजवेंद्र चहल आखिर में बतौर गेस्ट आए थे। इस शो में विराट कोहली बच्चों के सवालों के जवाब दे रहे थे। जब चहल शो में आए तो विराट कोहली ने उनकी जमकर खिंचाई की। उन्होंने चहल के टिकटॉक वीडियो से लेकर लॉकडाउन हेयरकट तक सबका जमकर मजाक उड़ाया। सोशल मीडिया पर विराट और चहल का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।  

टीम इंडिया के स्पिनर कोरोना वायरस में चल रहे लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया के जरिये फैन्स का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। इसी दौरान वह विराट कोहली और बच्चों के बीच चल रही एक लाइव बातचीत में भी आ पहुंचे। इसके बाद विराट कोहली को मौका मिल गया और स्पिनर की जमकर खिंचाई हुई। 

MI-CSK कंबाइंड XI में रोहित शर्मा को दिखी कमी, बोले- हम असली चैंपियन से चूक गए

विराट कोहली ने चहल के हेयरकट पर ली चुटकी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपने टीममेट युजवेंद्र चहल से उनके लेटेस्ट हेयरस्टाइल के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, ''तुम्हारा हेयरकट किसने किया?'' इस पर चहल ने कहा, ''भैया मेरी दीदी और मैंने मिल कर किया है।'' इस पर विराट कोहली ने चहल का मजाक बनाते हुए कहा, ''अच्छा, मुझे लगा तेरे डॉग्स तेरे पीछे पड़ गए।'' विराट की यह बात सुनकर सबलोग भी हंसने लगते हैं।

कोहली ने चहल को बताया सबसे बड़ा जोकर
हाल ही में विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को सबसे बड़ा जोकर भी कहा था। विराट कोहली ने कहा कि इस लॉकडाउन में युजवेंद्र चहल मेरे लिए सबसे बड़े जोकर हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह मेरे लिए सरप्राइज रहे। बुमराह को मैंने पहले ऐसे कभी नहीं देखा था।

भारत में अलग कप्तान के कॉन्सेप्ट पर बोले नासिर हुसैन, कप्तानी साझा नहीं कर सकते विराट कोहली

चहल ने विराट से नई हॉबी के बारे में पूछा
युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली से कहा कि आप शायद पहली बार घर में इतना ज्यादा रुके हो। ऐसे में क्या आपने कोई नई चीज सीखी है? इसका जवाब देते हुए विराट ने कहा, ''मैंने दो-तीन बार गिटार बजाने की कोशिश की थी, लेकिन वह गिटार छोटा था। मेरे ख्याल से वो तेरे साइज का गिटार था।'' 

वर्कआउट पर भी हुई चहल की खिंचाई
चहल ने कहा कि मैंने एक नई चीज सीखी हैं और मैं रोज सुबह 6.30 पर वर्कआउट कर रहा हूं। इस पर भी विराट ने चहल की खिंचाई करते हुए कहा, ''बेटा इसे सीखना नहीं, एकदम से जाग जाना कहते हैं।'' उन्होंने कहा कि युजी ने मुझे अपने घर में रखे वर्कआउट के सामान की तस्वीरें भेजी थीं जिन पर जाले लगे हुए थे।

— BCCI (@BCCI) May 13, 2020

इन खिलाड़ियों को एकसाथ देखना चाहते हैं लाइव
बता दें कि इस शो के दौरान ने सोशल मीडिया की ताकत के बारे में बात की। इसके साथ उन्होंने भारत ने सभी खिलाड़ियों के नाम लिए, जिन्हें सोशल मीडिया पर लाइव सत्र के लिए ऑनलाइन आना चाहिए। विराट कोहली ने कहा, ''मैं इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव के बीच एक लाइव वीडियो कॉल भी देखना चाहूंगा। मैं देखना चाहता हूं कि ये चारों आपस में क्या बात करेंगे।'' इस कोरोना वायरस काल में सभी खिलाड़ी फैन्स के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |