फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटRCB vs GT 2023: क्या विराट कोहली की चोट है गंभीर? बैटिंग कोच बांगड़ ने दिया अपडेट

RCB vs GT 2023: क्या विराट कोहली की चोट है गंभीर? बैटिंग कोच बांगड़ ने दिया अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी ने पूरे सीजन में दमदार प्रदर्शन किया।

RCB vs GT 2023: क्या विराट कोहली की चोट है गंभीर? बैटिंग कोच बांगड़ ने दिया अपडेट
Namita Shuklaभाषा,बेंगलुरुMon, 22 May 2023 02:35 PM
ऐप पर पढ़ें

विराट कोहली के घुटने में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटन्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान चोट लग गई थी। क्या विराट कोहली की इंजरी गंभीर है या फिर वह जल्द फिट हो जाएंगे? आरसीबी के हेड कोच संजय बांगड़ ने कहा कि विराट की चोट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। आरसीबी अंतिम लीग मैच में गुजरात टाइटन्स से छह विकेट से हारने के कारण आईपीएल से बाहर हो गया है। विराट कोहली ने शतक जड़ने के बाद विजय शंकर का शानदार कैच लिया था लेकिन इस बीच उनका घुटना चोटिल हो गया।

कोहली की मदद करने के लिए फिजियो आया लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को मैदान छोड़ना पड़ा और वह अंतिम पांच ओवर में डगआउट में बैठे रहे। बांगड़ ने मैच के बाद कहा, 'हां, उनके घुटने में मामूली चोट आई है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह गंभीर है।' कोहली अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लगातार मैचों में शतक जमाए।

शुभमन के शतक के कायल हुए युवराज, MI से कहा- गिफ्ट में देनी चाहिए कार

बांगड़ ने कहा, 'उन्होंने चार दिन के अंदर लगातार मैचों में शतक जमाए। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि फील्डिंग करते समय अपना पूरा योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने काफी दौड़ लगाई। कुछ दिन पहले खेले गए मैच में वह 40 ओवर तक मैदान पर रहे और यहां उन्होंने 35 ओवर मैदान पर बिताए।' कोहली उन सात भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होंगे। काउंटी क्रिकेट में खेल रहे टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में ही टीम से जुड़ेंगे।

जड्डू का ख्याल रखो, जो मांगे दे दो... फैन्स की CSK मैनेजमेंट से गुहार

इस बीच गुजरात टाइटन्स के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा कि टी20 में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में खाली गेंद (डॉट बॉल) करना भी विकेट लेने जैसा ही है। राशिद ने कहा, 'आईपीएल और टी-20 क्रिकेट प्रत्येक खाली गेंद विकेट लेने जैसा है। मैं इसे विकेट के रूप में लेता हूं क्योंकि बाउंड्री छोटी हैं और बल्लेबाज प्रत्येक गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहता है।' उन्होंने कहा, 'इस आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर के कारण आप एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिला सकते हैं। इसलिए बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हुए मैं अधिक से अधिक खाली गेंद करने पर ध्यान देता हूं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें