VIDEO: विराट कोहली जब हुए आग बबूला, आरसीबी के खिलाड़ी ने कर दी थी ये गलती
यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के 5वें ओवर की है। सिराज की पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा पुल शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को हवा में मार बैठे। गेंद पकड़ने के प्रयास में सिराज कार्तिक से टकरा गए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और मोहम्मद सिराज पर गुस्सा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो आरसीबी बनाम एमआई मुकाबले का है जो रविवार रात बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। मैच के दौरान कार्तिक और सिराज ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कैच टपकाया जिसके बाद विराट कोहली काफी गुस्से में दिखाई दिए।
यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के 5वें ओवर की है। सिराज की पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा पुल शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को हवा में मार बैठे। इस दौरान गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विकेट कीपर दिनेश कार्तिक गेंद की तरफ दौड़े। दोनों खिलाड़ियों ने कैच पकड़ने के लिए एक दूसरे की कॉल नहीं सुनी जिस वजह से कार्तिक और सिराज आपस में बुरी तरह टक्करा गए। इन दोनों खिलाड़ियों को ऐसा करता देख विराट कोहली आग बबूला हो गए और वह अपने इमोशन पर काबू नहीं रख पाए।
बात मुकाबले की करें तो, मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा (84) के शानदार अर्धशतक के दम पर बोर्ड पर 171 रन लगाए थे। तिलक वर्मा के अलावा एमआई का कोई भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
इस स्कोर का पीछा आरसीबी ने 8 विकेट रहते कर लिया। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी हुई। डु प्लेसिस ने 73 रन बनाए तो वहीं विराट कोहली नाबाद 82 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।