फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: कप्तान विराट कोहली ने दिए संकेत, प्लेइंग XI में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका

IND vs ENG: कप्तान विराट कोहली ने दिए संकेत, प्लेइंग XI में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। घरेलू परिस्थितियों में खेलने के चलते टीम इंडिया को इस सीरीज में फेवरेट के तौर पर...

IND vs ENG: कप्तान विराट कोहली ने दिए संकेत, प्लेइंग XI में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका
एजेंसी,नई दिल्लीThu, 04 Feb 2021 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। घरेलू परिस्थितियों में खेलने के चलते टीम इंडिया को इस सीरीज में फेवरेट के तौर पर देखा जा रहा है। भारतीय टीम ने साल 2012 के बाद से अपने घर में खेलते हुए कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। ऐसे में टीम इस रिकॉर्ड को इस सीरीज में भी कायम रखना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड का प्रदर्शन भी पिछले कुछ सालों में विदेशी दौरों पर शानदार रहा है। चेन्नई की पिच को देखते हुए दोनों ही टीमें तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने पर विचार करेंगी।  इसी बीच, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव रविचंद्रन अश्विन के जोड़ीदार हो सकते हैं और अक्षर पटेल टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर सकते हैं। 

IND vs ENG: 79 विकेट चटका चुके जसप्रीत बुमराह पहली बार भारत में खेलेंगे टेस्ट मैच

टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, 'हां, ऋषभ कल खेलेगा और विकेटकीपर की भूमिका निभाएगा। हाल में उसने बढ़िया प्रदर्शन किया है और वह अच्छी स्थिति में है और हम चाहते हैं कि वह इसे आगे बढ़ाए और अपने खेल के सभी पहलुओं में सुधार करे। यह मैच में खेलने के समय और इन मैचों में खेलकर मिलने वाले आत्मविश्वास से होगा, हम ऋषभ को इसी तरह देखते हैं। आईपीएल के बाद जब वह ऑस्ट्रेलिया आया तो सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं था। उसने अपनी फिटनेस और खेल पर कड़ी मेहनत जारी रखी और महसूस किया कि आखिरी में उसे नतीजे मिल रहे हैं। हम सभी काफी खुश थे।'

पंत या साहा में से किसको मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, कोहली ने दिया जवाब

कोहली ने साथ ही कहा कि अगर रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी पर ध्यान दिया जाए तो अक्षर पटेल उनकी जगह पर फिट बैठते हैं। उन्होंने कहा, 'इसका कारण यह है कि हमें ऐसा खिलाड़ी चाहिए जिसका काबिलियत जडेजा की तरह हो, अक्षर खेल के तीनों विभागों में यही चीज लेकर आता है। जड्डू (जडेजा) उपलब्ध नहीं है इसलिए अक्षर को प्राथमिकता मिलेगी क्योंकि वह मैदान पर उसी तरह का कौशल लेकर आता है।' कोहली ने साथ ही संकेत दिया कि टेस्ट की घरेलू सीरीज में कुलदीप यादव को भी मौके मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'कुलदीप को पिछले कुछ समय में लंबे फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। मेरे कहने कहा मतलब है कि आप दो साल कह सकते हो लेकिन 2020 में हमने अधिक समय तक क्रिकेट नहीं खेला लेकिन अब घरेलू सत्र शुरू होने से वह योजनाओं का हिस्सा होगा। खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए आपको उन्हें लक्ष्य देने की जरूरत है।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें