फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvSA: तो क्या एनगिडी ने विराट को चिढ़ाने के लिए किया था ऐसा!

INDvSA: तो क्या एनगिडी ने विराट को चिढ़ाने के लिए किया था ऐसा!

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। केपटाउन के बाद सेंचुरियन में भी टीम इंडिया दूसरी पारी में धराशायी हो गई और मैच 135 रनों से गंवा...

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,सेंचुरियनThu, 18 Jan 2018 09:02 AM

एनगिडी ने विराट को दिया करारा जवाब

एनगिडी ने विराट को दिया करारा जवाब1 / 3

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। केपटाउन के बाद सेंचुरियन में भी टीम इंडिया दूसरी पारी में धराशायी हो गई और मैच 135 रनों से गंवा दिया। मैच के बाद से ही कप्तान विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं। इसके साथ ही दूसरी पारी में विराट जब लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट होकर लौटे तो ट्विटर पर उनके गुस्से को लेकर खूब चर्चा हुई। एनगिडी ने विराट को आउट करने का जश्न वैसे ही मनाया, जैसे विराट ने पहली पारी में सेंचुरी जड़ने का जश्न मनाया था।

ट्विटर पर इसको लेकर भी लोगों ने खूब ट्वीट्स किए। किसी ने लिखा कि विराट जैसा करते हैं, उनको वैसा ही जवाब मिला। वहीं दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनगिडी ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने के बात बताया कि विराट का विकेट उनके लिए बहुत खास था। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे एनगिडी ने 39 रन देकर छह विकेट लिए जिससे भारतीय टीम 151 रन पर आउट हो गई।

एनगिडी ने कहा, 'मेरे लिए खास पल कप्तान का विकेट रहा। वो बहुत खास क्षण था और मैंने उन्हें गेंदबाजी करने के लिए कड़ी मेहनत की थी और अपनी रणनीति अच्छी तरह से बनाई थी। आखिर में मैं उनका विकेट लेने में सफल रहा जो मेरे लिए काफी मायने रखता है।'

INDvSA: हार्दिक पांड्या पर भड़के कपिल देव, बोले- उसकी बेवकूफाना गलतियों के बाद...

VIDEO: टेस्ट सीरीज में हार से तिलमिलाये कोहली, पत्रकार पर फूटा गुस्सा

आगे की स्लाइड में जानें एनगिडी ने विराट का विकेट लेने के बाद के रिऐक्शन के बारे में क्या कुछ कहा...

'इसे बयां कर पाना मुश्किल'

'इसे बयां कर पाना मुश्किल'2 / 3

एनगिडी अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे थे और दर्शकों ने उनकी जमकर हौसलाअफजाई की खासकर तब, जब उन्होंने कोहली का विकेट लिया। पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजी को तहस-नहस करने के लिये दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

एनगिडी ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इसे बयां करना मुश्किल है। मुझे इसकी आदत नहीं थी इसलिए जब भी ऐसा होता तो मुझे अजीब सा महसूस होता और मैं नर्वस भी हो जाता हूं। जब लोग आपके काम की तारीफ करते हैं तो ये वास्तव में सम्मान होता है। इसलिए इसे बयां करना कठिन है।'

INDvSA: जीत के बाद भी ICC ने दक्षिण अफ्रीका पर लगाया जुर्माना, डू प्लेसी ने की बड़ी गलती

INDvSA: सीरीज गंवाने के बाद भड़के कोहली, टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार

आगे की स्लाइड में देखें कैसे लोगों ने विराट को लेकर किए नेगेटिव कमेंट्स...

TWITTER REACTIONS

TWITTER REACTIONS3 / 3