विराट कोहली को बेहद पसंद है क्रिकेट का ये फॉर्मेट, कहा- मुझे अपनी बैटिंग के सभी पहलुओं को...
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का कहना है कि उन्हें वनडे फॉर्मेट बेहद पसंद है। कोहली ने इसकी एक अहम वजह बताई है। बता दें कि कोहली एशिया कप 2023 में एक्शन में नजर आएंगे, जो वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

विराट कोहली का शुमार दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में होता है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अपनी जबर्दस्त छोड़ी है। कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ना टेढ़ी खीर है। कोहली अब एशिया कप 2023 में एक्शन में नजर आएंगे, जिसका आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। कोहली ने आगामी टूर्नामेंट से पहले बताया है कि उन्हें वनडे फॉर्मेट बेहद पसंद है। कोहली ने कहा कि इस फॉर्मेट में उन्हें बैटिंग के सभी बहलुओं को परखने का अवसर मिलता है।
34 वर्षीय कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम फॉलो द ब्लूज में कहा, ''मुझे वनडे क्रिकेट खेलना पसंद है। मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट शायद एक ऐसा फॉर्मेट है जो आपके गेम की पूरी तरह से परीक्षा लेता है। आपकी तकनीक, संयम, धैर्य, सिचुएशन के हिसाब से खेलना और गेम के विभिन्न चरणों में अलग-अलग तरीके से खेलना। ऐसे में मुझे लगता है कि यह एक बल्लेबाज के रूप में आपकी पूरी तरह से परीक्षा लेता है। मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट ने हमेशा मेरा बेस्ट निकाला है क्योंकि मुझे उस चुनौती को स्वीकार करना और अपनी टीम को जीतने में मदद करने के लिए सिचुएशन के मुताबिक खेलना पसंद है। मैंने हमेशा ऐसा करने का प्रयास किया है। इससे मुझे अपनी बल्लेबाजी के सभी पहलुओं को नियमित रूप से परखने का मौका मिलता है और यही वजह है कि मैं वाकई वनडे क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाता हूं।''
मुझसे ज्यादा नहीं..., वर्ल्ड कप 2023 को लेकर विराट कोहली का ये जवाब जीत लेगा फैंस का दिल
बता दें कि कोहली अब तक 76 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोक चुके हैं। उन्होंने वनडे में 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं। वह वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाला खिलाड़ी बनने से महज चार सैकड़े दूर हैं। उनसे ज्यादा वनडे शतक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (49) ने लगाए हैं। कोहली सबसे तेज 10000, 11000 और 12000 हजार वनडे रन कंप्लीट करने वाले बल्लेबाज हैं। वह सबसे तेज 13 हजार वनडे रन पूरे करने की दहलीज पर हैं। वह इस फॉर्मेट में 275 मैचों की 265 पारियों में 12898 रन बना चुके हैं। सचिन 321 पारियों में 13 हजारी बने थे।
