फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटगौतम गंभीर ने विराट-रोहित-धौनी की कप्तानी को लेकर कही ये बात

गौतम गंभीर ने विराट-रोहित-धौनी की कप्तानी को लेकर कही ये बात

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का कहना है कि कप्तान विराट कोहली की तुलना रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धौनी से नहीं की जानी चाहिए। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रोहित शर्मा 4 और महेंद्र सिंह...

गौतम गंभीर ने विराट-रोहित-धौनी की कप्तानी को लेकर कही ये बात
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 15 May 2019 09:06 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का कहना है कि कप्तान विराट कोहली की तुलना रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धौनी से नहीं की जानी चाहिए। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रोहित शर्मा 4 और महेंद्र सिंह धौनी 3 बार ट्रॉफी जीत चुके हैं। जबकि विराट कोहली केवल एक बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को फाइनल में पहुंचा पाए हैं। 

गौतम गंभीर ने क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ''मुझे लगता है रोहित संभवतः बेस्ट हैं। वह चार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं। जब आप क्रिकेट की बात करेंगे तो वह सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने टीम इंडिया की एशिया कप में कप्तानी की और टीम को जितवाया। कप्तानी में कोहली के बाद रोहित का नंबर आता है।''

WC 2019: विजय शंकर नंबर 4 के लिए नहीं हैं 1983 वर्ल्ड कप के इस खिलाड़ी की पसंद

आईपीएल में इस बार आरसीबी की शुरुआत बहुत खराब रही थी। आखिरी मैच जीत कर आरसीबी के केवल 11 अंक हुए। दूसरी तरफ रोहित और धौनी की टीमें फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ीं। मुंबई इंडियंस ने अपना चौथा खिताब जीता। फाइनल में चेन्नई एक रन से हार गई। 

गौतम गंभीर ने कहा, ''मैंने हमेशा कहा है कि आप विराट कोहली की तुलना रोहित शर्मा या महेंद्र सिंह धौनी से नहीं की जा सकती। दोनों ही आईपीएल खिताब क्रमशः चार और तीन बार जीत चुके हैं। जबकि विराट अपनी टीम को एक बार भी खिताब नहीं जितवा पाए। लेकिन इसके बावजूद कप्तान के नजिरये से इनकी तुलना नहीं की जा सकती।  रोहित इस समय टॉप पर हैं।''

गंभीर ने सीएट क्रिकेट रेटिंग इंटरनेशनल अवार्ड 2019 के संबोधन में कहा कि विश्व कप (ICC World Cup 2019) के लिए गई भारतीय टीम में एक पेसर कमी खलेगी।

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है बुमराह, समी और भुवनेश्वर को एक अन्य सपोर्ट गेंदबाज की जरुरत पड़ेगी। आप कह सकते हैं कि टीम के पास हार्दिक पांड्या और विजय शंकर के रूप में दो अन्य गेंदबाज हैं, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं। मुझे यही लगता है कि टीम संयोजन के लिए एक और तेज गेंदबाज होना चाहिए था।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें