फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs SL 3rd ODI: रनों का अंबार लगाकर कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज, बोले- 'जब से ब्रेक से आया हूं...'

IND vs SL 3rd ODI: रनों का अंबार लगाकर कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज, बोले- 'जब से ब्रेक से आया हूं...'

Virat Kohli in India vs Sri Lanka ODI Series: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे सीरीज में जमकर धमाल मचाया। उन्होंने आतिशी शतकीय पारी खेली। वह नाबाद पवेलियन लौटे।

IND vs SL 3rd ODI: रनों का अंबार लगाकर कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज, बोले- 'जब से ब्रेक से आया हूं...'
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 15 Jan 2023 08:57 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम की 'रन मशीन' विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपनी पुरानी लय में नजर आ रहे हैं। उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है। वह टिकने के बाद विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहे हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खूब धमाल मचाया। उन्होंने दो तूफानी शतकीय पारियों के दम पर सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया। उन्हें शानदार बल्लेबाजी का इनाम मिला है। कोहली ना सिर्फ तीसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए बल्कि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। वह पहले वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

बता दें कि भारत ने श्रीलंका का वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। कोहली ने तीन वनडे मैचों में 141.50 के औसत से 283 रन बनाए। वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने पहले मैच में 87 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 113 रन बनाए। वहीं, कोहली ने तीसरे वनडे में 110 गेंदों में नाबाद 166 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी में 13 चौके और 8 छक्के मारे। उन्होंने दूसरे मैच में 4 रन जुटाए थे। उनके बाद सीरीज में सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (207) और कप्तान रोहित शर्मा (142) ने बनाए।

कोहली ने तीसरे मैच के बाद अपनी बैटिंग के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि यह मेरे इरादे और  मानसिकता की जीत है, जिसके साथ मैं मैदान पर खेलने के लिए उतरता हूं। मेरी मानसिकता हमेशा टीम को मजबूत स्थिति में लाने में मदद करने और जीत दिलाने की होती है। आज मैं बल्लेबाजी करके खुश हूं क्योंकि मैंने अच्छा क्रिकेट खेला। मैं फिलहाल अच्छा महसूर कर रहा हूं। जब से मैं लंबे ब्रेक से वापस आया हूं। मुझे अच्छा लग रहा है। मैं बस अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं। मुझे किसी कीर्तिमान को छूने की लालसा नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें